Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है। यहां कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है? इंटरनेट ने कई सारे लोगों को रातों-रात स्टार बनाया है तो वहीं, कई सारे लोगों की धज्जियां भी उड़ाई हैं। आज की वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। एक यूटयूबर ने वायरल होने के चक्कर में जैन मुनियों से कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से उसके ऊपर गाज गिर गई है। यूटयूब पर केस कर्ज हुआ है।
मुनियों को देख यूटयूबर ने की बदतमीजी
आपको बता दें, इंटरनेट पर एक Viral Video तेजी से फैल रहा है।ये वीडियो उत्तराखंड का बताया जा रहा है। युवक ने सड़क किनारे बैठे दो जैन मुनियों के साथ बदतमीजी की है। इस दौरान ये यूटयूबर इनके कपड़ा ना पहनने को लेकर आपत्ति जता रहा है। इसके साथ ही अभद्रता भी कर रहा है। बदतमीजी कर रहे इस युवक को ये मुनि बता रहे हैं कि, वो दिगंबर समाज के हैंं और वो कपड़े नहीं पहनते हैं। लेकिन इसके बाद भी ये लड़का लगातार बहस कर रहा है।
आपको बता दें, दिगंबर मुनि पूरी तरह निर्वस्त्र रहते हैं। ये मुनि बनने के बाद अपने घर परिवार के साथ सभी सुख सविधाओं को छोड़ देते हैं। लेकिन लगता है कि, ये यूटयूबर व्यूज बनाने के लिए इतना ज्यादा उतावला हुआ है कि, वो ये भूल गया किस से कैसे बता करनी चाहिए। इस घटना के वायरल होने के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक्शन लिया है।
इस घटना के वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि,” ये है चमोली (उत्तराखंड) का यूट्यूबर सूरज सिंह फर्स्वाण। कुछ जैन मुनि उत्तराखंड गए तो उनके कपड़े नहीं पहनकर घूमने पर इसको आपत्ति थी। इसने अमर्यादित व्यवहार करते हुए Video बनाई और वायरल की। पुलिस ने IPC सेक्शन- 153A, 295A आईपीसी एवं 67A में FIR दर्ज कर ली है, गिरफ्तारी बाकी है। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।”
Viral Video देख लोगों का फूटा गुस्सा
इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 56 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं इस वीडियो के देखने के बाद लोग कमेंट करते हुए बोल रहे हैं कि, “जैन मुनि हैं तो आपत्ति है, कभी नांगा संतो से यह व्यवहार करना तो पता चल जाएगा।” इसके साथ ही एक यूजर कमेंट करता हुआ लिखता है कि, “इसीलिए कहते हैं दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला खुद उसी गड्ढे में गिरता है।” इस यूटयबर पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।