Sapna Choudhary: सपना चौधरी के हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) शादी से लेकर समारोह में खूब सुने जाते हैं. इन गानों के बजते ही लोग झूम उठते हैं. वैसे तो देसी क्वीन सपना चौधरी ने कई सुपरहिट गाने दिए लेकिन उनके जले 2( Jale 2) गाने का अलग ही जलवा है. इस गाने पर यूजर्स खूब रील बनाते हैं. आज हम आपके लिए जले 2 गाने पर बनी टॉप 5 इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) लेकर आए हैं, इन्हें देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.
Sapna Choudhary के जले 2 गाने पर झूमकर नाची खूबसूरत लड़की
इंस्टाग्राम पर riapaul12 नाम की यूजर ने जले 2( Jale 2) हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) पर रील बनाई है.ये एक नए जमाने की खूबसूरत मॉर्डन लड़की है.
लड़की ने टॉप के साथ लहंगा पहना हुआ है और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस सुपरहिट गाने पर खूबसूरत एक्सप्रेशन देते हुए ठुमके लगा रही है. इस लड़की के डांस वीडियो (Girl Dance Video) को 7 नवंबर को अपलोड किया गया है. इस पर अब तक 18000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
Haryanvi Song पर भाभी ने बनाई खूबसूरत रील
सपना चौधरी के जले 2 हरियाणवी गाने पर एक खूबसूरत भाभी डांस कर रही है. भाभी ने हरे रंग का लहंगा पहना हुआ है और हरियाणा के देसी लुक में नजर आ रही है.
भाभी के एक्सप्रेशन सीधे देसी क्वीन को टक्कर दे रहे हैं. भाभी इस गाने में खोई है और बहुत अच्छा डांस कर रही है. इस इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) को poojaranisahab नाम के अकाउंट पर 4 नवंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
दुल्हन ने जले 2 गाने पर बनाई रील
एक दुल्हन ने भी जले 2 हरियाणवी गाने पर बेहद खूबसूरत रील बनाई है. इस रील वीडियो को garima_garmiamakeover नाम के इंस्टाग्राम पर 19 नवंबर को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो पर अभी तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. रील में लड़की बहुत अच्छा डांस कर रही है. दुल्हन अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों का दिल जीत रही है.
बच्ची ने Sapna Choudhary के गाने पर बनाई क्यूट Reel
देसी क्वीन का ये सुपरहिट गाना बड़ों ही नहीं बल्कि बच्चों के सिर पर भी चढ़कर बोल रहा है. इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी बच्ची ने जले 2 गाने पर डांस वीडियो बनाया है.
इस वीडियो में बच्ची ने लहंगा पहना हुआ है और अपने खूबसूरत एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत रही है. इस वीडियो को nikki.laughterqueen नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 27 अक्टूबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अब तक 1400 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
साड़ी वाली खूबसूरत लड़की पर जढ़ा जले 2 का रंग
इंस्टाग्राम पर एक साड़ी पहनी खूबसूरत लड़की की रील भी खूब पसंद की जा रही है. लड़की को बेहतरीन डांस करता देख यूजर्स अपना दिल हार गए हैं.
इस वीडियो में लड़की सपना चौधरी को अपनी अदाओं से पूरी मात दे रही है. इस वीडियो को mahi__d046 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 अक्टूबर को अपलोड किया गया था. इस पर अब तक 1600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
Sapna Choudhary के सुपरहिट Haryanvi Song ‘ जले 2 पर फैंस ने खूब लुटाया प्यार
सपना चौधरी का सुपरहिट हरियाणवी गाने जले 2 लगभग एक साल पहले आया था. इस गाने पर 459 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
Watch Video
इस वीडियो सॉन्ग को Desi Geet नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. शिवा चौधरी ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. सपना चौधरी इस गाने में बहुत अच्छा डांस कर रही है. इस वीडियो को 24 लाख व्यूज आ चुके हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।