Home ऑटो सस्ती होने के बाद भी KTM 390 Adventure से क्यों बेस्ट है...

सस्ती होने के बाद भी KTM 390 Adventure से क्यों बेस्ट है Royal Enfield Himalayan 450? जानें इंजन से लेकर माइलेज के अंतर

KTM 390 Adventure vs Royal Enfield Himalayan 450: किसा बाइक को खरीदने में है फायदा।

0
KTM 390 Adventure vs Royal Enfield Himalayan 450
KTM 390 Adventure vs Royal Enfield Himalayan 450

KTM 390 Adventure vs Royal Enfield Himalayan 450: अगर आप भी एडवेंचर का शौक रखते हैं तो, एक बार इस खबर पर जरुर नजर डाल लें। आज हम आपको दो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एडवेंचर्स बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। इन दोनों मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जाता है। KTM 390 Adventure और Royal Enfield Himalayan 450 मोटर साइकिल पहाड़ों और टूटे-फूटे रास्तों पर चलाने के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती हैं। KTM और Royal Enfield की इन दोनों गाड़ियों की कीमत में काफी फर्क है हालंकि इनके फीचर्स में बहुत ही कम अंतर है। KTM 390 Adventure Price की एक्स शोरुम कीमत 3,40,355 रुपए है। वहीं, Royal Enfield Himalayan 450 Price
की एक्स शोरुम कीमत 2,85,000 रुपए है।

KTM 390 Adventure और Royal Enfield Himalayan 450 का मुकाबला

Himalayan 450 की कीमत 390 Adventure से 55355 रुपए कम है। KTM Adventure 390 Mileage 32.7 kmpl है, वहीं, Royal Enfield Himalayan 450 Mileage 30 kmpl है। आज हम आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

KTM 390 Adventure के फीचर्स

फीचरKTM 390 Adventure
इंजन 373.27 cc का इंजन है।
माइलेज32.7 kmpl का माइलेज देती है।
फ्यूल टैंक14.5 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।
ट्रांसमिशन6 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
सीट855 mm की सीट मिलती है।
टायरAlloy Wheel टायर मिलते हैं।
पावर42.9 bhp @ 9000 rpm की पावर देती है।
टॉर्क37 Nm @ 7000 rpm टॉर्क देती है।
ब्रेक Switchable ABS/ Disc ब्रेक मिलते हैं।

Royal Enfield Himalayan 450 के फीचर्स

फीचरRoyal Enfield Himalayan 450
इंजन452 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज30 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन6 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
फ्यूल टैंक17 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।
सीट825 mm की सीट मिलती है।
पावर 39.47 bhp @ 8000 rpm की पावर देती है।
टॉर्क40 Nm @ 5500 rpm की टॉर्क देती है।
ब्रेकDual Channel ABS/ Disc ब्रेक मिलते हैं।

KTM 390 Adventure vs Royal Enfield Himalayan 450 किसे खरीद सकते हैं?

इन दोनों ही बाइक्स का लुक ऐक जैसा है और फीचर्स भी काफी हद तक एक जैसे ही है। लेकिन पावरफुल इंजन Himalayan 450 में मिलता है। इसके साथ ही 390 Adventure थोड़ा सा माइलेज ज्यादा देती है। लेकिन इसकी कीमत भी Royal Enfield से बहुत ज्यादा है। इन दोनों की एक्स शोरुम कीमत में 55 हजार के आस-पास का फर्क है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version