Haryanvi Song: देश हो या फिर विदेश हो हर जगह हरियाणवी गानों का खूब जलवा देखने को मिलता है। यही वजह है कि, जैसे ही किसी सितारे का हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) रिलीज होता है वो देखते ही देखते यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है। वैसे तो हरियाणा की देसी क्वीन डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को कहा जाता है लेकिन, यहां पर कुछ ऐसी एक्ट्रेस और डांसर भी हैं जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं। अंजली राघव (Anjali Raghav) और अमित सैनी रोहतकिया (Amit Saini Rohtakiya) का ‘आधा घूंघट’ हरियाणवी गाना 10 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है। ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने के मटक बोल सुनकर आपको सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav ) के ‘मटक-मटक’ गाने की याद आ जाएगी। ऐसे में अब अंजलि राघव का ये गाना सपना के गाने को कितनी टक्कर दे पता है ये देखने दिलचस्प होगा।
Anjali Raghav और Amit Saini Rohtakiya का गाना ‘आधा घूंघट’ Haryanvi Song यूट्यूब कर रह रहा ट्रेंड
अंजलि राघव और अमित सैनी रोहतकिया के ‘आधा घूंघट’ हरियाणवी गाने को VATS RECORDS नाम के यूट्यूब चैनल पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया है।
Watch Video
इस पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और ये यूट्यूब पर 15वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में अंजलि और अमित दोनों ही हरियाणवी लुक में नजर आ रहे हैं। ये एक रोमांटिक गाना है। जिसे बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। एक्टर और एक्ट्रेस की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। गाने में आपको पूरा हरियाणवी फ्लेवर देखने को मिलेगा। इसका म्यूजिक और लिरिक्स काफी अच्छे हैं। यही वजह है कि, गाने को 26 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, 6 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देकर प्यार लुटाया है। फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है।
Khesari Lal Yadav और Sapna Choudhary के ‘मटक-मटक’ गाने को फैंस ने किया खूब पसंद
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) का मटक-मटक हरियाणवी गाना दो साल पहले ही GUMSUDA RECORDS नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। ‘
Watch Video
इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया है। इस हरियाणवी गाने पर 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। गाने में फैंस को भोजपुरी ट्रेंडिग स्टार और देसी क्वीन की जोड़ी और केमिस्ट्री खूब पसंद आयी। मटक-मटक गाने पर दोनों का डांस लोगों को काफी अच्छा लगा था। यही वजह है कि, इसे 1 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वहीं, 1600 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए।
अंजलि राघव का ‘आधा घूंघट’ हरियाणवी गाना क्या दे सकता है सपना चौधरी और खेसारी लाल के गाने को टक्कर ?
अंजलि राघव (Anjali Raghav) के ‘आधा घूंघट’ हरियाणवी गाना (Haryanvi Song) खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी के मटक-मटक गाने को कितनी टक्कर दे पाएगा या रिकॉर्ड तोड़ पाएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन ये दोनों ही गाने काफी अच्छे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।