Home ख़ास खबरें Canada पर सख्ती के बाद Donald Trump ने ‘ट्रैक्स प्रणाली’ को लेकर...

Canada पर सख्ती के बाद Donald Trump ने ‘ट्रैक्स प्रणाली’ को लेकर भारत को क्यों दी चेतावनी? क्या अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

Donald Trump: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स और 'हाई टैरिफ प्रणाली' को लेकर भारत को चेताया है। सवाल ये उठ रहे हैं कि यदि अमेरिका नई टैक्स प्रणाली लागू करता है तो इसका असर अमेरिकी व भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ सकता है?

0
Donald Trump
सांकेतिक तस्वीर

Donald Trump: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दुनिया में अपने विभिन्न बयानों के कारण चर्चाओं मे हैं। बीते दिनों ही उन्होंने कनाडा पर एक्शन लेते हुए बड़ा ऐलान किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मेक्सिको और कनाडा (Canada) से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। कनाडा पर सख्ती के बाद नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने अब ‘ट्रैक्स प्रणाली’ को लेकर भारत को चेताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम के दौरान जैसे को तैसा वाले तर्ज पर कहा कि “जितना टैरिफ हमारे समान पर लगेगा उतना हम भी लगाएंगे।” डोनाल्ड ट्रंप की इस प्रतिक्रिया को एक बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है। सवाल ये उठ रहा है कि यदि ऐसा हुआ तो क्या इसका असर भारतीय व अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा?

‘टैक्स प्रणाली’ को लेकर क्या बोल गए Donald Trump?

बीते सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ‘टैक्स प्रणाली’ और टैरिफ चार्ज को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भारत, चीन, ब्राजील समेत अन्य कुछ देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि “जितना टैरिफ हमारे समान पर लगेगा, उतना हम भी लगाएंगे।” डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान से ये स्पष्ट करने की कोशिश की है कि निकट भविष्य में वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था नीति के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन कर सकते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की नई नीति से क्या अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

भारत और अमेरिका के बीच लगभग 200 अरब डॉलर का कारोबार होता है। इसमें वस्तुओं का आयात और निर्यात शामिल है। ऐसे में यदि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने नई नीति अपनाई और नया टैरिफ नियम लागू कर चार्ज वसूलने की योजना बनाई तो, इसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर पड़ना तय है। अर्थशास्त्रियों की मानें तो नई टैरिफ योजना लागू होने से वर्ष 2028 तक भारत की जीडीपी में 0.1 फीसदी तक गिरावट आ सकती है। डोनाल्ड ट्रंप का नई टैरिफ योजना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जटिलता पैदा कर सकती हैं।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में भी ‘अमेरिका फर्स्ट’ का नारा दे चुके हैं। उन्होंने पहले भी अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण देते हुए चीन, भारत समेत कुछ अन्य देशों पर भारी टैरिफ लगाया था। इसका लाभ अमेरिका को तो हुआ, लेकिन जिन देशों पर हाई टैरिफ लगी उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा। ऐसे में यदि डोनाल्ड ट्रंप फिर एक बार नई टैरिफ लागू करते हैं, तो इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था फलतू-फूलती नजर आ सकती है। वहीं अगर भारत समेत अन्य कुछ देशों ने अमेरिका से अपनी व्यापार नीति बदली तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

Exit mobile version