Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर धीरे – धीरे एक साल होने वाला है। ऐसे में अब अमेरिका की तरफ से इस युद्ध को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका ने कहा है कि इस युद्ध पर विराम केवल भारत के पीएम नरेंद्र मोदी लगवा सकते हैं। पीएम मोदी चाहे तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर जल्द से जल्द इन दोनों देशों के बीच समझौता करावा सकते हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ने के बाद पहली बार है जब अमेरिका ने पीएम की तारीफ की।
वहीं अमेरिका की तरफ से इस बयान ने काफी हलचल मचा दिया है। क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल रूस की यात्रा से लौटे हैं। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और काफी देर तक दोनों लोगो के बीच वार्ता भी चली। ऐसे में अमेरिका की तरफ से और क्या – क्या कहा गया है आइए जानते हैं।
पीएम मोदी ही करवा सकते है युद्ध पर विराम
व्हाइट हाउस में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पास युद्ध रोकने के लिए अभी भी समय है। युद्ध को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा उठाए गए कदमों का हम समर्थन करेंगे।” प्रवक्ता जॉन किर्बी यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता अगर कोई है तो वह भारत जे प्रधानमंत्री पीएम मोदी है। ऐसे में अगर पीएम मोदी चाह लें तो इस युद्ध को रुकवा सकते हैं।
ये भी पढ़ेः UPGIS2023: CM Yogi ने ऐसी दी सौगात, दिल्ली दौड़ पर लगेगी लगाम,विदेश जाना होगा आसान
रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए पुतिन जिम्मेदार
प्रवक्ता जॉन किर्बी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि इतने दिनों से चल रहे इस युद्ध का जिम्मेदार राष्ट्रपति पुतिन हैं। यूक्रेनी लोगों का दर्द पुतिन को नहीं दिखाई पड़ रहा है। राष्ट्रपति पुतिन युद्ध को विराम ही नहीं देना चाहते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।