Saturday, November 23, 2024
HomeविदेशIndia-Canada Row: कनाडा से फिर दिखी अमेरिका की नजदीकी! निज्जर हत्या मामले...

India-Canada Row: कनाडा से फिर दिखी अमेरिका की नजदीकी! निज्जर हत्या मामले में अब जांच पर कही ये बात और भारत को लेकर दी ऐसी प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच तनाव के बीच अमेरिका ने एक बार फिर निज्जर हत्या मामले की जांच पर जोर दिया है। कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों को व्हाइट हाउस ने “गंभीर” बताया है। अमेरिका का कहना है कि भारत को इन आरोपों पर गौर करने की जरूरत है। अमेरिका ने इससे पहले ही भारत से जांच में मदद का अनुरोध किया था। दरअसल, हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद से कनाडा और भारत के बीच तनातनी बनी हुई है।

निज्जर की हत्या पर क्या बोला अमेरिका?

व्हाइट हाउस के प्रतिनिधि जॉन किर्बी के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच इस विषय पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा, ”इस विषय पर चर्चा हुई। हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, “हम इस मामले पर बहुत स्पष्ट हैं कि आरोप गंभीर हैं और गहन जांच की आवश्यकता है। हमने पहले भी उल्लेख किया था कि हमने भारत से जांच में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया था।”

‘हम कनाडा के साथ जारी रखेंगे काम’

अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि कनाडा की जांच को आगे बढ़ाना और आरोपियों को पकड़ना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार से कनाडा की जांच और प्रयासों में सहायता करने की अपील की है।

पटेल के मुताबिक, ”हम क्वाड समेत कई जगहों पर भारत के साझेदार हैं और हम क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके साथ काम करना जारी रखेंगे, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, हम इन आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं। हमने सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर भारत सरकार से कनाडा का समर्थन करने का आग्रह किया। हम अपने कनाडाई भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here