Pakistan Petrol Prices: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहां के हालात ऐसे हैं की खाने-पीने से लेकर हर छोटी बड़ी चीज महंगाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। अपनी आवाम को राहत देने के बजाय वहां की सरकार लगातार जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। अब पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की मौजूदा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया (Petrol Diesel Price in Pakistan) है।
272.95 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल
पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की नई दरों का ऐलान कर दिया है। ये दरें 1 अगस्त से लागू हो चुकी हैं। पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल के दाम में 19.95 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद पेट्रोल का दाम 272.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह डीजल की कीमतों में 19.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल का दाम 273.40 प्रति लीटर हो गया है।
‘राष्ट्रीय हित में लिया गया फैसला’
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने मंगलवार (1 अगस्त) को बढ़ी हुई कीमतों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित में ये फैसला लिया गया है। मंगलवार को सरकार ने इस पर रिव्यू बैठक बुलाई थी, जिसमें चर्चा हुई की बढ़ते राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ानी ही होगी। बैठक के बाद वित्त मंत्री ने इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि काफी कोशिशों के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों के चलते ये फैसला लिया गया है।
LPG के भी बढ़े दाम
पेट्रोल-डीजल के अलावा पाकिस्तान में एलपीजी के दाम में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अगस्त की शुरुआत के साथ एलपीजी के दाम में 17.5 फीसदी और एलपीजी कंज्यूमर सेल प्राइस में 13.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके बाद यहां 11.8 किलो सिलेंडर 886.30 पाकिस्तानी रुपये और कंज्यूमर प्राइस 2,373.64 रुपये मिल रहा है। एलपीजी की बढ़ी हुई कीमत के कारण आम जनता की घर की रसोई के बजट पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।