Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंAnwarul Azim Anar: कौन है बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार? जिनकी...

Anwarul Azim Anar: कौन है बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार? जिनकी कोलकाता में हुई हत्या, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Bangladesh Violence के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन! ISKCON मामले पर Muhammad Yunus का सख्त रुख? Vikram Misri के दौरे का हासिल क्या?

Bangladesh Violence: हिंसा की गूंज मौके से इतर अन्य कई हिस्सों में सुनाई देती है। यही वजह है कि बांग्लादेश में चल रहे हिंसा (Bangladesh Violence) की चर्चा देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में है।

Bangladesh Violence के बीच ढाका पहुंचे विदेश सचिव Vikram Misri, Muhammad Yunus की अंतरिम सरकार को लेकर कही बड़ी बात

Bangladesh Violence: ढाका में आज काफी गहमा-गहमी भरा माहौल है। इसकी खास वजह है भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बांग्लादेश दौरा। बांग्लादेश में पसरे हिंसा के बीच विक्रम मिस्री (Vikram Misri) आज ढाका के दौरे पर हैं।

Bangladesh Violence: हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े सवाल को अनसुना कर गए Farooq Abdullah! जानें क्यों किया PM Modi का जिक्र?

Bangladesh Violence: हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का दौर जारी है। बांग्लादेश में कंटरपंथियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे इस कृत्य की भर्त्सना जोरों पर है। भारत की ओर से भी विदेश मंत्रालय लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठ रहा है।

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में स्थिति बेलगाम! Chinmoy Krishna Das के बाद Raman Roy पर कट्टरपंथियों का निशाना; जानें ताजा हालात

Bangladesh Violence: 'हालात हो रहें है बेकाबू जंगल में धुआं, सा उठा है। सब अपने हैं, समझाइए और किसी के जज्बात से ना खेलिए।' रितेश इंद्राश की ये पंक्तियां बांग्लादेश में उपजी ताजा स्थिति को बयां करती है। बांग्लादेश में उपजी हिंसा (Bangladesh Violence) के बाद स्थिति बेलगाम है।

Anwarul Azim Anar: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार जो अपना इलाज करवाने 11 मई 2024 को भारत आए थे, वह बीते 8 दिनों से लापता है। मालूम हो कि वह कोलकाता में रह रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही कोलकाता पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा आशंक जताई जा रही है कि बांग्लादेश के सांसद की हत्या कर दी गई है।

कौन थे अनवारुल अजीम अनार

आपको बता दें कि अनवारुल अजीम अनार बांग्लादेश के सांसद है। वह तीन बार सांसद और प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग के सदस्य थे। इसके अलावा अनवारुल अजीम अनार कालीगंज उपजिला अवामी लीग के अध्यक्ष भी थे। वहीं बांग्लादेश पुलिस ने इससे पहले कहा था कि वह सांसद का पता लगाने के लिए कोलकाता पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं।

बांग्लादेश के गृह मंत्री ने दी जानकारी

बांग्लादेश के एक अखबार के अनुसार गृह मंत्री असदुज्जमां खान ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सांसद अनवर की हत्या की गई है। लेकिन अभी तक उनका शव नही मिला है। इस समय सारी जानकारी साझा नहीं किया जा सकता है और उपलब्ध जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हत्या का मकसद जल्द ही पता चल पाएगा। वहीं इस हत्या में सभी आरोपी बांग्लादेशी है।

फ्लैट के अंदर मिले खून के निशान

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार न्यू टाउन के जिस फ्लैट में अनवारुल अजीम अनार रह रहे थे उस फ्लैट के अंदर कई जगहों पर खून के निशान मिले है। हालांकि अभी तक सांसद का शव नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि इस मामले के बाद से कोलकाता पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है और शव को ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, उनके हजारों समर्थक बांग्लादेश में उनके घर के सामने इकट्ठा हुए और उनकी मौत की उचित जांच की मांग की है।

Latest stories