Anwarul Azim Anar: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार जो अपना इलाज करवाने 11 मई 2024 को भारत आए थे, वह बीते 8 दिनों से लापता है। मालूम हो कि वह कोलकाता में रह रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही कोलकाता पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा आशंक जताई जा रही है कि बांग्लादेश के सांसद की हत्या कर दी गई है।
कौन थे अनवारुल अजीम अनार
आपको बता दें कि अनवारुल अजीम अनार बांग्लादेश के सांसद है। वह तीन बार सांसद और प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग के सदस्य थे। इसके अलावा अनवारुल अजीम अनार कालीगंज उपजिला अवामी लीग के अध्यक्ष भी थे। वहीं बांग्लादेश पुलिस ने इससे पहले कहा था कि वह सांसद का पता लगाने के लिए कोलकाता पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं।
बांग्लादेश के गृह मंत्री ने दी जानकारी
बांग्लादेश के एक अखबार के अनुसार गृह मंत्री असदुज्जमां खान ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सांसद अनवर की हत्या की गई है। लेकिन अभी तक उनका शव नही मिला है। इस समय सारी जानकारी साझा नहीं किया जा सकता है और उपलब्ध जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हत्या का मकसद जल्द ही पता चल पाएगा। वहीं इस हत्या में सभी आरोपी बांग्लादेशी है।
फ्लैट के अंदर मिले खून के निशान
पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार न्यू टाउन के जिस फ्लैट में अनवारुल अजीम अनार रह रहे थे उस फ्लैट के अंदर कई जगहों पर खून के निशान मिले है। हालांकि अभी तक सांसद का शव नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि इस मामले के बाद से कोलकाता पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है और शव को ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, उनके हजारों समर्थक बांग्लादेश में उनके घर के सामने इकट्ठा हुए और उनकी मौत की उचित जांच की मांग की है।