Wednesday, December 18, 2024
Homeपॉलिटिक्सक्या कश्मीर में Article 370 को बहाल करने पर Rahul Gandhi और...

क्या कश्मीर में Article 370 को बहाल करने पर Rahul Gandhi और Farooq Abdullah को मिला Pakistan का समर्थन? Amit Malviya की पोस्ट ने खड़ा किया बड़ा सवाल

Date:

Related stories

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Article 370: Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा जम्मू कश्मीर में Article 370 और 35ए को बहाल करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से एक बार फिर सियासत गरमा गई है। मालूम हो कि इस बार जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष Farooq Abdullah ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आते है तो आर्टिकल 370 और 35ए जम्मू कश्मीर में दुबारा से बहाल कर देंगे। इसी बीच पाक रक्षा मंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह इसका समर्थन कर रहे है जिसके बाद बीजेपी, कांग्रेस और एनसी पर हमलावर हो गई है। वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा है।

Amit Malviya ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से सियासत गरमा गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “पाकिस्तान, एक आतंकवादी देश, कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थिति का समर्थन करता है।

जियो न्यूज पर हामिद मीर की कैपिटल टॉक पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कहते हैं, “जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं। ऐसा कैसे है कि, पन्नून से लेकर पाकिस्तान तक, Rahul Gandhi और उनकी कांग्रेस, हमेशा भारत के हितों के प्रतिकूल लोगों के पक्ष में दिखाई देती है”?

फारूक अब्दुल्ला ने Article 370 हटाने का किया है वादा

जम्मू- कश्मीर में पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनावी पार्टियां दूसरे चरण की तैयारियों में लग गई है। मालूम हो कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष Farooq Abdullah ने अपने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आर्किटल-370 फिर से बहाल किया जाएगा। भले इसमें कई साल लग जाए। यह जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज है। हालांकि कांग्रेस और Rahul Gandhi इस पर पूरी तरह से चुप है। वहीं राहुल गांधी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का वादा किया है।

Latest stories