Article 370: Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा जम्मू कश्मीर में Article 370 और 35ए को बहाल करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से एक बार फिर सियासत गरमा गई है। मालूम हो कि इस बार जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष Farooq Abdullah ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आते है तो आर्टिकल 370 और 35ए जम्मू कश्मीर में दुबारा से बहाल कर देंगे। इसी बीच पाक रक्षा मंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह इसका समर्थन कर रहे है जिसके बाद बीजेपी, कांग्रेस और एनसी पर हमलावर हो गई है। वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा है।
Amit Malviya ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से सियासत गरमा गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “पाकिस्तान, एक आतंकवादी देश, कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थिति का समर्थन करता है।
जियो न्यूज पर हामिद मीर की कैपिटल टॉक पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कहते हैं, “जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पेज पर हैं। ऐसा कैसे है कि, पन्नून से लेकर पाकिस्तान तक, Rahul Gandhi और उनकी कांग्रेस, हमेशा भारत के हितों के प्रतिकूल लोगों के पक्ष में दिखाई देती है”?
फारूक अब्दुल्ला ने Article 370 हटाने का किया है वादा
जम्मू- कश्मीर में पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनावी पार्टियां दूसरे चरण की तैयारियों में लग गई है। मालूम हो कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष Farooq Abdullah ने अपने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आर्किटल-370 फिर से बहाल किया जाएगा। भले इसमें कई साल लग जाए। यह जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज है। हालांकि कांग्रेस और Rahul Gandhi इस पर पूरी तरह से चुप है। वहीं राहुल गांधी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का वादा किया है।