Home ख़ास खबरें Odisha Train Accident पर दुनियाभर के देशों ने जताया शोक, मदद के...

Odisha Train Accident पर दुनियाभर के देशों ने जताया शोक, मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

राजनेताओं ने जताया शोक, 16 महीने बाद दूसरा बड़ा रेल हादसा
train accident

Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद विश्व भर के नेताओं ने शोक ज़ाहिर किया है। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जिसमे अब तक लग 280 लोगों की मौत हो चुकी है, 900 से ज़्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। इस हादसे में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकराई जिसमे काफी लोगो ने अपनी जान गवा दी। दुर्घटना स्थल पर पिछले 12 घंटे से बचाव कार्य जारी है। हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री समेत बाकि देशों के राजनेताओं ने भी गहरा शोक जताया है। अमेरिकन एम्बेसी ने भी ट्वीट करते हुए कहा की पूर्वी भारत में हुई ट्रेन दुर्घटना दुखद है। इसके अलावा ताइवान के मंत्री ने भी शोक जताते हुआ कहा कि मैं भारत में हुए ट्रेन दुर्घटना पर सभी लोगो के लिए प्रार्थना करती हूँ। मैं पीड़ितों और उनके परिवार वालों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूँ और आशा करती हूँ कि बचाव अभियान के दौरान लोगों को बचाया जा सके।

इसे भी पढ़ेंः LPG Cylender Price: LPG गैस के दामों में हुई भारी कटौती, चेक करें आपको अब कितने चुकाने होंगे पैसे?

प्रधान मंत्री मोदी करेंगे घायलों से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी आज बालासोर में हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ने हालात की समीक्षा लेने के लिए एक बैठक भी बुलाई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायज़ा ले रहे हैं।

तमिलनाडु सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


तमिलनाडु सरकार ने बालासोर रेल हादसे के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी किये हैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा की हादसे का शिकार हुई ट्रेन में सफर कर रहे अपनों का हाल जानने के लिए लोग इन नम्बरों पर जानकारी ले सकते हैं – 9445869843 , 1070 , 9445869848 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version