Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंBangladesh Job Quota Protest: बंग्लादेश में धधक रही हिंसा की आग! प्रदर्शनकारियों...

Bangladesh Job Quota Protest: बंग्लादेश में धधक रही हिंसा की आग! प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का निर्देश; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Bangladesh के अंतरिम चीफ Muhammad Yunus का भारत को संदेश, हिंदुओं पर हमले को लेकर कह दी ये बड़ी बात; पढ़ें रिपोर्ट

Muhammad Yunus: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में राजनीतित उथल-पुथल के बाद स्थिति असामान्य होती देखी गई। पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफे और तख्तापलट के बाद हिंसक प्रदर्शनकारियों द्वारा बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं को टार्गेट कर उन पर हमला किया गया।

‘बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं’, हिंदुओं की हत्या को लेकर विपक्ष की चुप्पी पर बरसे CM योगी; जानें और क्या कहा?

CM Yogi Adityanath: बांग्लादेश में 'आवामी लीग' के हाथों से सत्ता चली गई है और शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन भी हो गया है। दावा किया जा रहा है कि स्थिति धीरे-धीरे फिर सामान्य हो जाएगी।

Bangladesh Job Quota Protest: बंग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की आग धधकती ही जा रही है। दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी नौकरी में मिलने वाले आरक्षण को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पीएम शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार वॉर हीरो के वंशजों को दिए जाने वाले 30 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त करे।

आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन (Bangladesh Job Quota Protest) देशव्यापी और अत्याधिक हिंसक हो गया है जिसको देखते हुए देश भर में कर्फ्यू लगाने के साथ प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। बंग्लादेश सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे धैर्य बनाए रखें और कोर्ट के आदेश का इंतजार करें।

प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का निर्देश

बंग्लादेश सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के लिए कड़ा फरमान जारी किया है। शासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी हैं तो वहीं सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी बुरी तरह से जख्मी हो चुके हैं। शासन की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि प्रदर्शनकारी युवक कोर्ट के फैसले का इंतजार करें।

शीर्ष अदालत आज सुनाएगी फैसला

बंग्लादेश में वॉर हीरो के वंशजों को मिलने वाले आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है जिस संबंध में फैसला सुरक्षित रखा गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में शीर्ष अदालत आज नौकरियों के कोटे पर फैसला सुनाएगी जिसके कारण प्रदर्शनकारियों देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि अगर कोर्ट का फैसला प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग के खिलाफ जाता है तो हिंसा की आग और धधक सकती है। यही वजह है कि शासन ने पहले ही एहतियात के तौर पर सख्त कदम उठाए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories