Home ख़ास खबरें Bangladesh Job Quota Protest: बंग्लादेश में धधक रही हिंसा की आग! प्रदर्शनकारियों...

Bangladesh Job Quota Protest: बंग्लादेश में धधक रही हिंसा की आग! प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का निर्देश; जानें डिटेल

Bangladesh Job Quota Protest: बांग्लादेश में आज सरकारी नौकरियों के कोटे (आरक्षण) पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है जिसको देखते हुए शासन ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।

0
Bangladesh Job Quota Protest
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Bangladesh Job Quota Protest: बंग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की आग धधकती ही जा रही है। दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी नौकरी में मिलने वाले आरक्षण को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पीएम शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार वॉर हीरो के वंशजों को दिए जाने वाले 30 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त करे।

आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन (Bangladesh Job Quota Protest) देशव्यापी और अत्याधिक हिंसक हो गया है जिसको देखते हुए देश भर में कर्फ्यू लगाने के साथ प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। बंग्लादेश सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे धैर्य बनाए रखें और कोर्ट के आदेश का इंतजार करें।

प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का निर्देश

बंग्लादेश सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के लिए कड़ा फरमान जारी किया है। शासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी हैं तो वहीं सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी बुरी तरह से जख्मी हो चुके हैं। शासन की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि प्रदर्शनकारी युवक कोर्ट के फैसले का इंतजार करें।

शीर्ष अदालत आज सुनाएगी फैसला

बंग्लादेश में वॉर हीरो के वंशजों को मिलने वाले आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है जिस संबंध में फैसला सुरक्षित रखा गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में शीर्ष अदालत आज नौकरियों के कोटे पर फैसला सुनाएगी जिसके कारण प्रदर्शनकारियों देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि अगर कोर्ट का फैसला प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग के खिलाफ जाता है तो हिंसा की आग और धधक सकती है। यही वजह है कि शासन ने पहले ही एहतियात के तौर पर सख्त कदम उठाए हैं।

Exit mobile version