Saturday, December 21, 2024
HomeविदेशBangladesh News: बांग्लादेश में विपक्षी दल मांग रहे शेख हसीना से इस्तीफा,...

Bangladesh News: बांग्लादेश में विपक्षी दल मांग रहे शेख हसीना से इस्तीफा, लोगों ने रैली में जुटकर जताया समर्थन

Date:

Related stories

Bangladesh Violence: नहीं थम रहा मंदिरों पर हमले का क्रम! भारत से मदद की गुहार के बीच तोड़ी मूर्तियां; जानें विदेश मंत्रालय का पक्ष?

Bangladesh Violence: भारत से मदद की गुहार के बीच पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का क्रम जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के शकुई इलाके में एक निर्माणाधीन मंदिर में देवी-देवता की दो मूर्तियों को तोड़ दिया गया।

Bangladesh Violence के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन! ISKCON मामले पर Muhammad Yunus का सख्त रुख? Vikram Misri के दौरे का हासिल क्या?

Bangladesh Violence: हिंसा की गूंज मौके से इतर अन्य कई हिस्सों में सुनाई देती है। यही वजह है कि बांग्लादेश में चल रहे हिंसा (Bangladesh Violence) की चर्चा देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में है।

Bangladesh Violence के बीच ढाका पहुंचे विदेश सचिव Vikram Misri, Muhammad Yunus की अंतरिम सरकार को लेकर कही बड़ी बात

Bangladesh Violence: ढाका में आज काफी गहमा-गहमी भरा माहौल है। इसकी खास वजह है भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बांग्लादेश दौरा। बांग्लादेश में पसरे हिंसा के बीच विक्रम मिस्री (Vikram Misri) आज ढाका के दौरे पर हैं।

Bangladesh Violence: हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े सवाल को अनसुना कर गए Farooq Abdullah! जानें क्यों किया PM Modi का जिक्र?

Bangladesh Violence: हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का दौर जारी है। बांग्लादेश में कंटरपंथियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे इस कृत्य की भर्त्सना जोरों पर है। भारत की ओर से भी विदेश मंत्रालय लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठ रहा है।

Bangladesh News: बांग्लादेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना व उनकी सरकार पर मानव अधिकारों का उल्लंघन, फ्री स्पीच पर नकेल और आलोचकों‌ को जेल में डालना जैसे आरोप आए दिन लगते रहते हैं। ऐसे में बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश की नेशनलिस्ट पार्टी ने शेख हसीना सरकार से इस्तीफा की मांग की है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने इस्तीफा मांगते हुए कहां कि, प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा दें और चुनाव एक अंतरिम सरकार के तहत हो।

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज

इसी कड़ी में आपको बता दें कि, विपक्षी दल के इस्तीफे की मांगने की इस मांग को शेख हसीना की सरकार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। विपक्षी दल के समर्थकों ने शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को खारिज करने के बाद राजधानी ढाका में कई सड़कें ब्लॉक कर दी जिसकी वजह से यातायात में काफी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के समर्थकों ने पेट्रोल बम से हमले भी किए हैं। ऐसे में इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मियों ने समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। वही हजार से ज्यादा समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आंसू गैस और रबर बुलेट का किया इस्तेमाल

इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, राजधानी ढाका में हुई इस हिंसा में 20 अधिकारी घायल हो गए हैं। दरसअल बांग्लादेश की राजधानी ढाका पुलिस के प्रवक्ता फारूक अहमद ने दावा करते हुए बताया कि, विपक्षी समर्थकों ने पुलिस काफिले पर हमला किया। इसी के साथ ट्रैफिक को बहाल भी कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया। ढाका पुलिस ने समर्थकों को रोकने के लिए लोगों पर लाठियां भी बरसाई। कुछ लोगों ने हिंसा का कारण बताते हुए कहा कि, देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है जिसकी वजह से खाने पीने की कीमतें आसमान में पहुंच गई है और आम आदमी इन चीजों को खरीद नहीं पा रहा है। ऐसे में जनता शेख हसीना की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।      

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories