Saturday, December 21, 2024
Homeख़ास खबरेंबांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यक शिक्षकों को इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक बार फिर...

बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यक शिक्षकों को इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक बार फिर बनाया निशाना, प्रिंसिपल समेत 3 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Bangladesh Violence: नहीं थम रहा मंदिरों पर हमले का क्रम! भारत से मदद की गुहार के बीच तोड़ी मूर्तियां; जानें विदेश मंत्रालय का पक्ष?

Bangladesh Violence: भारत से मदद की गुहार के बीच पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का क्रम जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के शकुई इलाके में एक निर्माणाधीन मंदिर में देवी-देवता की दो मूर्तियों को तोड़ दिया गया।

Bangladesh Viral Video: आए दिन बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरे सामने आ रही है। मालूम हो कि बांग्लादेश की पूर्व PM Sheikh Hasina की सत्ता जाने के बाद से ही ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के शहीद स्मृति डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल दुरलवंडा बरई को सेना के अधिकारियों के समक्ष किसी कागजात पर हस्ताक्षर कर रहे है। जानकारी के मुताबिक इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा मजबूर करने के बाद दुरलवंडा बरई ने प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया है।

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल Bangladesh Viral Video को Megh Updates के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा बांग्लादेश के शहीद स्मृति डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल दुरलवंडा बरई को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा था, जिसके बाद बरई ने सेना की मौजदूगी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इसके अलावा 2 अन्य शिक्षकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर पूरी दुनिया चुप क्यों है।

अल्पसंख्यक हिंदू शिक्षकों को बनाया जा रहा है टार्गेट

बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों को लगातार टार्गेट किया जा रहा है। बांग्लादेश न्यूजपेपर Bangladeshi daily Prothom Alo के अनुसार 29 अगस्त को बरिशाल के बेकरगंज सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल शुक्ला रानी हलदर के इस्तीफा की मांग करते हुए वहां के छात्रों और लोगों ने इस्तीफा मांगा था और उनके कार्यालय पर भीड़ ने हमला कर दिया था। वहीं 18 अगस्त को भी जीमपुर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के गीतांजलि बरूआ को भी बड़ी संख्या में छात्रों ने इस्तीफे की मांग कर दी थी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे है। हालांकि भारत सरकार ने इससे पहले भी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से इस मुद्दें पर चर्चा कर चुकी है लेकिन किसी प्रकार का नतीजा सामने नहीं दिख रहा है। वहीं एक बार इस वायरल वीडियो( Bangladesh Viral Video) के सामने आने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

Bangladesh Viral Video पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Bangladesh Viral Video पर लोग अब जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने लिखा कि

“यह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है”! एक और यूजर ने लिखा कि

“वे चुप हैं, क्योंकि भारत में हिंदू चुप हैं। जब हम अपनों की परवाह खुद नहीं करते तो दुनिया क्यों करें”? मालूम हो कि भारत सरकार ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के सामने इस मुद्दों को कई बार उठा चुकी है। हालांकि अभी तक कोई सकारात्मक नतीजे सामने आते नहीं दिख रहे है।

Latest stories