Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यPro-Khalistan Extremists: UK में बड़ी साजिश रच रहे खालिस्तानी समर्थक! इस रिपोर्ट...

Pro-Khalistan Extremists: UK में बड़ी साजिश रच रहे खालिस्तानी समर्थक! इस रिपोर्ट ने उड़ाई सुनक सरकार की नींद

Date:

Related stories

Khalistan Protest: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे खालिस्तानी समर्थक, कनाडा के बाद अब लंडन में प्रदर्शन की तैयारी

Khalistan Protest: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। US और कनाडा के बाद अब खालिस्तानी समर्थक लंडन में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

Khalistani Protestor: अमेरिका में खालिस्तानियों ने भारतीय पत्रकार पर किया हमला, जानें पूरा मामला

अमेरिका में लगातार खालिस्तानियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानियों ने एक भारतीय पत्रकार की भी पिटाई की है।

Pro-Khalistan Extremists in Britain: ब्रिटेन सरकार की एक रिव्यू रिपोर्ट में खालिस्तानी समर्थकों पर चौंकेने वाला खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद वहां की मौजूदा सरकार इनकी करतूतों पर एक्शन लेने की तैयारी में है। दरअसल, ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन द्वारा कमीशन की गई एक इंडिपेंडेंट रिपोर्ट “द ब्लूम रिव्यू” ने ब्रिटिश सिखों के अत्यंत मुखर और आक्रामक अल्पसंख्यकों के अस्तित्व पर प्रकाश डाला है, जिन्हें खालिस्तान समर्थक चरमपंथी के रूप में वर्णित किया गया है।

क्या कहती है रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे इंग्लैंड में सरकार को कुछ आस्‍थावादी समूहों के साथ पेश आना चाहिए। रिपोर्ट सिख समुदाय के भीतर पनप रहीं “विध्वंसक और सांप्रदायिक गतिविधि” को समझने पर भी प्रकाश डालती है। रिपोर्ट में कहा गया है कैसे कुछ खालिस्तान समर्थक सिख समूहों मानवाधिकार सक्रियता की आड़ में राजनीतिक निकायों की पैरवी करके कृत्रिम रूप से अपने प्रभाव को बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कुछ समूह “ब्रिटिश राजनीतिक व्यवस्था को नष्ट करने” के लिए विभिन्न उपनामों का उपयोग कर रहे हैं। उनकी ये रणनीति ऐतिहासिक रूप से श्वेत वर्चस्ववाद और इस्लामिक आतंकवादी समूहों जैसी है।

चरमपंथी सिख संगठनों पर एक्शन लेने की नसीहत

रिपोर्ट में इस बात की नसीहत दी गई है की ऐसे संगठनों के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए उन पर एक्सन लेना जरूरी हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि “सिखों के मुखर होते कुछ समूहों की विध्वंसक, सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण गतिविधियां अधिकांश ब्रिटिश सिख समुदायों की वास्तविक प्रकृति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। हालांकि, उनकी गतिविधियों ने इन समुदायों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। ऐसे में इन संगठनों से निपटने के लिए सरकार को उन पर कार्रवाई करनी ही होगी”।

संसद में गूंजा था चरमपंथी सिख संगठनों का मुद्दा

कुछ समय पहले यूके में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के मामले के बाद से चरमपंथी सिख संगठनों पर कार्रवाई का मामला ज्यादा गरमाया हुआ है। यूके में चरमपंथी सिख संगठनों की इन्हीं करतूतों के चलते इस साल की शुरुआत में भारत-ब्रिटेन संबंध प्रभावित हुए थे। इस घटना के बाद UK ने भारतीय मिशन की सुरक्षा का आश्वासन दिया था। साथ ही, भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले का मुद्दा ब्रिटिश की संसद में भी उठा था, जहां सांसद बॉब ब्लैकमैन ने चरमपंथी सिख संगठनों पर बैन लगाने की मांग की थी।

सरकार पर कार्रवाई करने का दवाब बढ़ा

खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों पर हुए इस खुलासे के बाद ब्रिटेन की ऋषि सुनक की अगुवाई वाली सरकार पर कार्रवाई करने का दवाब बढ़ गया है। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि ऐसे संगठनों की पहुंचान करने उन पर तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: West Bengal Violence: Calcutta High Court का बड़ा आदेश, NIA करेगी ‘रामनवमी हिंसा’ की जांच

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories