Boat Carrying 400 People Adrift: सफर का सबसे मुश्किल दौर तब आता है, जब मदद के लिए दूर-दूर तक कोई नहीं होता है। जी हां, एक ताजा मामला बीच समुद्र में फंसे 400 लोगों की जिंदगी से जुड़ा है। 400 लोगों की अनमोल जिंदगी धीरे-धीरे मौत के गर्त में जा रही है। दरअसल, 400 यात्रियों को लेकर निकली एक नाव माल्टा और ग्रीस के मध्य बीच समुद्र में फंस गई है।
भूमध्य सागर में फंस गई बोट
बताया जा रहा है कि उत्तरी अफ्रीका से चलकर यूरोप जाने वाली एक बोट अपना रास्ता भटक गई। साथ ही बोट के कप्तान की भी कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि वह फरार हो चुका है और बोट बिना किसी कप्तान के सहारे बीच समुद्र में फंसी हुई है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 400 लोग प्रवासी लोग बताए जा रहे हैं, जो लीबिया से भूमध्य सागर के रास्ते यूरोप जा रहे थे। अब इन सभी प्रवासियों को डर है कि कही वो मौत के काल में समा न जाए।
ये भी पढ़ें: भारत आकर South Korea के मंत्री ने हिंदी में दिया अपना परिचय, कहा- ‘नमस्ते इंडिया, मेरा नाम पार्क जिन है…’
कल रात आया था फोन
इसी बीच भूमध्य सागर में संकटग्रस्त नावों और जहाजों पर निगाह रखने वाली ‘सपोर्ट सर्विस अलार्म फोन’ ने बताया है कि उन्हें कल रात एक नाव से फोन आया, जो कि लीबिया के टोब्रुक से चली थी। उन्होंने कहा कि नाव पर सवार लोगों को जल्द ही मदद की जरूरत है। अगर उन तक सहायता नहीं पहुंची तो वो सभी मौत की गोद में चले जाएंगे।
We found a boat with ⁓400 people in distress.
Nearby: 2 merchant ships that are ordered not to rescue, instead one was asked by Malta to only supply the boat with fuel.
400 people are in imminent danger of death.
The EU must act immediately! pic.twitter.com/FGi9DMe2jG— Sea-Watch International (@seawatch_intl) April 9, 2023
उन्होंने आगे कहा कि बोट पर लोगों को मेडिकल मदद की जरूरत है, क्योंकि काफी लोग वहां पर शारीरिक तौर पर असमर्थ बताए जा रहे हैं। अलार्म फोन ने आगे बताया कि अभी तक उन लोगों को बचाने के लिए किसी अभियान की शुरुआत नहीं की गई है।
The people in distress are panicking and reported: the boat is adrift, the deck below is full of water, one of the three persons who had jumped overboard is unconscious. #EU SAR authorities know they are there and risking to die. What are they waiting for? Launch a rescue!
— Alarm Phone (@alarm_phone) April 9, 2023
बोट का निचला हिस्सा पानी में डूब चुका है
अलार्म फोन के मुताबिक, नाव का फ्यूल पूरी तरह से समाप्त हो गया है। साथ ही नाव का कप्तान भी लापता चल रहा है। नाव पर और कोई नहीं है, जो नाव को चला सके। वहीं, बोट का निचला हिस्सा पानी में डूब गया है। इस सबंध में कहा कि हमने इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी है। मगर उन लोगों तक जल्द ही मदद नहीं पहुंची तो वो सभी मारे जाएंगे।