Brics Summit 2024: PM Modi ने 16वें Brics Summit 2024 सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कूटनीति और बातचीत का समर्थन करता है, न कि युद्ध का इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। इस दौरान उन्होंने AI, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद पर भी प्रकाश डाला।
PM Modi ने आतंकवाद, AI, समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
PM Modi ने 16वें Brics Summit 2024 सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “आतंकवाद और आतंकी वित्तपोषण से निपटने के लिए हमें संकल्प और एकता के साथ मिलकर काम करना चाहिए। ऐसे गंभीर मुद्दों पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है। हमें अपने देशों के युवाओं में कट्टरपंथ को रोकने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने चाहिए। हमें संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन के लंबित मुद्दे पर मिलकर काम करने की जरूरत है”।
Brics Summit 2024 में PM Modi का जोरदार भाषण
PM Modi ने आगे कहा कि “2022 में लॉन्च किया गया ब्रिक्स वैक्सीन आर एंड डी सेंटर सभी देशों की स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ाने में मदद कर रहा है। हमें ब्रिक्स भागीदारों के साथ डिजिटल स्वास्थ्य में भारत के सफल अनुभव को साझा करने में खुशी होगी। जलवायु परिवर्तन हमारी साझी प्राथमिकता का विषय रहा है। ब्रिक्स रूस की अध्यक्षता में ओपन कार्बन मार्केट पार्टनरशिप के लिए बनी सहमति का स्वागत करता है।
भारत में भी हरित विकास, जलवायु-अनुकूल बुनियादी ढांचे और हरित संक्रमण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इंटरनेशनल सोलर अलायंस, कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर, ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसी पहल की गई हैं। पिछले साल COP 28 के दौरान हमने ग्रीन क्रेडिट्स जैसी महत्वपूर्ण पहल शुरू की थी। मैं ब्रिक्स भागीदारों को इन पहलों में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।”
भारत सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध
Brics Summit 2024 में पीएम मोदी ने आगे कहा कि “भारत ब्रिक्स के तहत सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारी विविधता और बहुध्रुवीयता में हमारा विश्वास ही हमारी ताकत है। हमारी यही ताकत, मानवता में हमारा साझा विश्वास, हमारी आने वाली पीढ़ियों के समृद्ध और मजबूत भविष्य को सार्थक आकार देने में मदद करेगा। मैं ब्रिक्स के अगले अध्यक्ष के रूप में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत आपके ब्रिक्स राष्ट्रपति पद की सफलता के लिए आपको अपना पूरा समर्थन देगा”।