Monday, December 23, 2024
Homeविदेशब्रिटेन के डिप्टी पीएम Dominic Raab ने किया ऐसा की देना पड़ा...

ब्रिटेन के डिप्टी पीएम Dominic Raab ने किया ऐसा की देना पड़ा इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला

Date:

Related stories

UK General Election: ब्रिटेन में बड़ा फेरबदल, दशकों बाद सत्ता में लौटी लेबर पार्टी; Sunak के बाद अब Starmer होंगे नए PM

UK General Election: यूरोपीय देशों की राजनीति बीते कुछ महीनों से तेजी से बदलती नजर आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक यूरोप के प्रमुख देशों में से, एक ब्रिटेन में भी आम चुनाव (UK General Election) संपन्न हो गए हैं।

G7 Summit में Rishi Sunak व Zelenskyy समेत इन नेताओं से मिले PM Modi, रक्षा के साथ AI टेक्नोलॉजी विषय पर हुई चर्चा

G7 Summit 2024: इटली का पुगलिया शहर आज देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल पुगलिया के बोर्गो इग्नाजिया में ही G7 वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, यूक्रेन, जर्मनी व जापान जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं।

Dominic Raab: ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार को अपने उप प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिनों पहले उनके ऊपर डराने -धमकाने का मामला दर्ज हुआ था। फिलहाल इस मामले की जांच के लिए वहां एक कमेटी का गठन किया गया है और जांच चल रही है। वहीं शुक्रवार को उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने मौजूदा पीएम ऋषि सुनक को पत्र लिखा है और इस पत्र के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। इस इस्तीफे में उन्होंने ने लिखा है कि जांच पूरी होने तक वह अपने पद पर नहीं रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। इसके साथ – साथ उन्होंने अपने इस पत्र के माध्यम से सरकार के समर्थन का भी जिक्र किया है।

पत्र लिखकर दिया इस्तीफा

डोमिनिक राब ने पीएम ऋषि सुनक को बकायदा एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने जांच में सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने कुछ समय पहले ही ये कहा था कि मेरे ऊपर लगे हुए आरोपों की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए। इस जांच में अगर यह साबित हो जाता है कि मैंने किसी को डराया धमकाया है तो मैं दोषी हूं। जांच में किसी भी तरह की दिकक्त न आए इसलिए आज अपने पद से इस्तीफा सौंप रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह जांच ब्रिटेन के लिए एक मिसाल कायम करेगी। निष्पक्ष तरीके से जांच होने से भ्र्ष्ट नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ देश के लोग आसानी से आवाज भी उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jaishankar in Mozambique: विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक में की ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन की सवारी, Video शेयर कर कही ये बात

दो बार मिली थी शिकायत

ब्रिटेन के पीएम का कार्यभार संभाले हुए अभी ऋषि सुनक को एक साल भी नहीं हुआ है की उनके मंत्रियों के ऊपर आरोप लगना शुरू हो गए हैं। बता दें कि सुनक सरकार में राब तीसरे ऐसे नेता है जिनकी ऊपर बुरे बर्ताव करने और डराने -धमकाने के आरोप की वजह से अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। राब के खिलाफ दो बार पीएम ऋषि सुनक को शिकायत मिली थी। ऐसे में पीएम ऋषि सुनक ने उन्हें पद से इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। बताया जा रहा यही कि 4 मई को ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव है ऐसे में राब की वजह से कंजर्वेटिव पार्टी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories