Canada Accident: कनाडा के मैनिटोबा में कारबेरी शहर के नजदीक गुरुवार को भीसड़ सड़क हादसे में तकरीबन 15 लोगों की जान चली गयी और इसमें लगभग 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है. हादसा इतना भयावह था कि जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक कई लोगों की जान चली गयी थी.
कनाडा में बड़ा हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सड़क हादसा बस और ट्रक की भिड़ंत से हुआ. जिसमे करीब 25 लोग सवार थे. वही बस में ज्यादातर बुजुर्ग सवार थे. बस हादसे के दौरान पश्चिमी मैनिटोबा शहर से डाउफिन की तरफ जा रही थी. रिपोर्ट्स की माने तो जोरदार टक्कर के बाद आनन-फानन में मरीजों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है, कि मौत के आकंड़े में इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: चीन के बढ़ते दायरे से निपटने के लिए PM Modi और Joe Biden बना रहे मास्टर प्लान, ‘ड्रैगन’ की उड़ेगी नींद
जानकारी के मुताबिक इस मामले पर मैनिटोबा के कमांडिंग कमिश्नर ऑफिसर रॉब हिल ने कहा यह हादसा अत्यंत दुखदायी है. ऐसे में अब हादसा का यह दिन एक कैनेडियन लोगों के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है. इसलिए इस अविश्वश्नीय दुःख को हमेशा याद किया जायेगा. उनके मुताबिक बस में ज्यादातर लोग बुजुर्ग थे और वह सभी अपने परिजनों से मिलने अपने घर जा रहे थे. ऐसे में यह भयावह हादसा उनके परिजनों के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है.
PM ने व्यक्त किया दुःख
वहीं इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों के इस दुःख की घडी में हर संभव प्रयास और मजबूती के साथ खड़े होने का भरोसा दिया है. उन्होंने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।