Canada: भारत और कनाडा में बढ़ते तनाव के बीच कडानाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के लिए अपने देश से बुरी खबर आई है। हाल में एक कनाडाई न्यूज चैनल द्वारा कराए गए सर्वे में वहां 2025 में होने वाले आम चुनावों में जस्टिन ट्रूडो पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इस सर्वे के अनुसार विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे की लोकप्रियता मौजूदा प्रधानमंत्री से ज्यादा है। उन्हें इस सर्वे में 39 प्रतिशत लोगों ने अगले पीएम के रुप में चुना है वहीं पीएम जस्टिन ट्रूडो को केवल 30 प्रतिशत लोगों ने अगले प्रधानमंत्री के रुप में चुना है।
विपक्ष के नेता पीएम की रेस में निकले आगे
बता दें कनाडा के ग्लोबल न्यूज नाम के एक चैनल ने 2025 के आम चुनावों को लेकर एक सर्वे किया है। जिसमें लोगों से अगले आम चुनावों को लेकर बात की गई है। इस सर्वे के अनुसार जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी को लेकर लोगों की लोकप्रियता कम हो रही है। इस सर्वे में लोगों ने विपक्ष की नेता पियरे पोइलिवरे और उनकी कंजरवेटिव पार्टी को ज्यादा पंसद किया है। सर्वे में पोइलिवरे को 39 प्रतिशत लोगों ने चुना हौ तो वहीं जस्टिन ट्रूडो को मात्र 30 प्रतिशत लोगों ने अपना आने वाला पीएम चुना है।
इस सर्वे के आंकड़े पीएम ट्रूडो के लिए चिंता बढ़ा सकते हैं दरअसल एक तरफ उनके बयानों के कारण भारत के साथ कनाडा का तनाव अपने चरम पर है। दूसरी तरफ उनके देश में बड़ी संख्या में लोग चाहते हैं कि अब प्रधानमंत्री के रेस में न दौड़े।
ट्रूडो अपने ही जाल में फंसते आ रहे हैं नजर
जानकारों का मानना है कि ट्रूडो इस समय भारत के खिलाफ बयान बाजी एक सोची समझी साजिश के तहत कर रहे हैं। दरअसल 2021 के चुनावों में उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था उस समय उनकी पार्टी को खालिस्थान समर्थक न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह धालीवाल ने अपना समर्थन दिया था। आज उनके समर्थन के ही कारण ट्रूडो सरकार में है। माना जा रहा है उनके दवाब के कारण ही ट्रूडो भारत के खिलाफ ऐसे बयान दे रहे हैं ताकि भारत विरोधी वोटों को ट्रूडो अपने पक्ष में कर सकें। लेकिन अब यह खेल ट्रूडो के लिए उल्टा पडता नजर आ रहा है क्योंकि उनके आरोपों के बाद भारत सरकार ने उनको कनाडा में रह रहे आतंकियों की लिस्ट सौंपी है जिस पर उनकी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है न ही उनको ट्रूडो ने अभी तक भारत पर लगाए आरोपों के पक्ष में कोई सबूत दिए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।