कनाडा और भारत सरकार के बीच मनमुटाव देखने को मिल रहा है, दरअसल मामला सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ा है। कनाडा सरकार का आरोप है कि भारतीय राजनयिक निज्जर हत्याकांड की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे और सही तरीके से जांच नहीं होने दे रहे थे।
इसी वजह से कनाडा सरकार ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को उसके पद से निष्कासित कर दिया है। कनाडा की तरफ से आरोप है कि भारतीय राजनयिक उसे समय हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिस समय के कनाडा एजेंसियां मामले की जांच के लिए प्रतिबद्ध है यानी कि वह पूरी कोशिश कर रही है। यह जानने की निज्जर की हत्या के पीछे किसका हाथ है।
कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर लगाया आरोप
वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत की साजिश हो सकती है। यही कारण है कि भारतीय राजनयिक को उसके पद से निष्कासित कर दिया गया है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती में कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।
जानें कौन है हरदीप सिंह निज्जर
सबसे पहले आपको बताते हैं कि हरदीप सिंह कौन थे और उनकी हत्या पर इतना बवाल क्यों हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल के जून में खालिस्तान प्रमुख नेता हरदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या कनाडा के सारे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के नजदीक तो अज्ञात हमलावरों ने की थी। हमला इतना जोरदार था, कि हरदीप सिंह की मौत मौके पर ही हो गई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था। निज्जर कनाडा में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा का अध्यक्ष भी था इसके साथ ही खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख भी था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।