Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरें'Champions Trophy ही Pakistan में नहीं होगा!' Quetta Railway Station पर धमाके...

‘Champions Trophy ही Pakistan में नहीं होगा!’ Quetta Railway Station पर धमाके के बाद उठे सवाल, देखें यूजर्स की प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में स्थित क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका (Pakistan Bomb Blast) होने की खबर है। इस धमाके की चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हुई है जिसके बाद सुरक्षा मानक से जुड़े कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स पाकिस्तानी हुकूमत की जमकर आलोचना कर रहे हैं। क्वेटा (Quetta Bomb Blast) में हुए बम धमाके के बाद पाकिस्तान द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी किए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

यूजर्स का कहना है कि “अब लगता है, चैंपियन ट्रॉफी ही पाकिस्तान में नहीं होगा।” बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। ऐसे में विश्व स्तरीय आयोजन से पहले क्वेटा रेलवे स्टेशन (Quetta Railway Station) पर हुआ ये धमाका पाकिस्तानी हुकूमत को कटघरे में खड़ा करता नजर आ रहा है।

Pakistan Bomb Blast- Champions Trophy की मेजबानी पर उठे सवाल

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी अबकी बार पाकिस्तान के हाथों में है। इस आयोजन के लिए पाकिस्तानी हुकूमत और पाक क्रिकेट बोर्ड ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है। हालांकि, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज हुए बम ब्लास्ट के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी हुकूमत के रवैये को लेकर चर्चा हो रही है। यूजर्स ने बम धमाके (Pakistan Bomb Blast) का हवाला देकर खिलाड़ियों और अन्य सुरक्षा मानक पर सवाल खड़े किए हैं।

‘अनिल यादव’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने बम धमाके का वीडियो क्लिप पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर प्रियंका भारती नामक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “यही लोग भारतीय टीम को चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान बुला रहे थी। अब लगता है, चैंपियन ट्रॉफी ही पाकिस्तान में नहीं होगा।”

मोइन खान नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं कि “पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां कोई भी रहना पसंद नहीं करता।” शिव बीएचयू नामक एक्स हैंडल यूजर का कहना है कि “ब्लास्ट मे अपना और पराया कौन देखता है। ऐसे भी बॉम्ब प्लांटेड होते हैं। अपराध, शायद अपना पराया मे भेद नही करता।” टीएसटू इंडिया नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं कि “आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है।”

स्पाइ03 नामक एक्स हैंडल यूजर का कहना है कि “जब जानवर आदमखोर हो जाता है तब वो नहीं देखता कौन अपना है और कौन अपना नहीं है” प्रियंका सिंह यादव ने इसे दुखद घटना बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि “बहुत ही दुखद है लोग एक दूसरे का खून के प्यासे है।” राहुल शाक्य का कहना है कि “ये बहुत बुरा ऐसा नहीं होना चाहिए था।”

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान!

आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इस आयोजन की शुरुआत फरवरी के अंतिम या मार्च के प्रथम सप्ताह से हो सकती है। दैनिक जागरण में छपी के एक रिपोर्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक शेड्यूल 11 नवंबर, 2024 को जारी किया जाएगा।

शेड्यूल जारी किए जाने से पहले ही बलूचिस्तान प्रांत में स्थित क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ धमाका पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस आयोजन की मेजबानी पर पुनर्विचार किए जाने की संभावना भी है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। ऐसा में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती साबित होती नजर आ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाक क्रिकेट बोर्ड की इस चुनौती से कैसे पार पाता है?

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories