Home ख़ास खबरें Chandrayaan 3: मिशन मून को लेकर अब Pak Media ने की भारत...

Chandrayaan 3: मिशन मून को लेकर अब Pak Media ने की भारत की सराहना, कहा- हम देखते रह गए, पड़ोसी मुल्क चांद पर पहुंच गया

देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से चंद्रयान-3 की सफलता पर आ रही बधाई और शुभकामनाओं को देखते हुए पाकिस्तान मीडिया ने भी भारत की जमकर सराहना की है। एक लाइव डिबेट के दौरान पत्रकार कह रहे हैं कि हम देखते रह गए और भारत चांद पर पहुंच गया।

0
Chandrayaan 3

Chandrayaan 3: 23 अगस्त शाम 6 बजकर 4 मिनट भारतवासियों के लिए वो ऐतिहासिक क्षण था जब भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा लॉन्च किए गए चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) ने चांद के साउथ पोल पर अपनी सफल लैंडिंग की थी। इसको लेकर देश से लेकर विश्व के अनेक कोनों से भारत के लिए शुभकामनाएं और बधाई का संदेश आ रहा था। इस कड़ी में सबसे अनोखा रहा चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) के सफलता पर पाकिस्तान (Pakistan) का रिएक्शन। पाकिस्तान ने इस संबंध में आपसी मन-मुटाव को ताख पर रखते हुए भारत की जमकर सराहना की थी। इसमें पाकिस्तानी नेता से लेकर वहां के आम लोग भी शामिल थे। अब खबर आई है कि पाकिस्तान (Pakistan) की मीडिया ने भी लाइव डिबेट के दौरान भारत के इस महान उपलब्धि पर जमकर सराहना की है और कहा है कि हम देखते रह गए और भारत चांद पर पहुंच गया।

हमारा रंग एक जैसा है फिर भी हम में बहुत फर्क है

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo TV का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और एक पुरुष पत्रकार आपस में बात-चीत करते नजर आ रहे हैं। इसमें पत्रकार कह हे हैं कि हम देखते रह गए और भारत चांद पर पहुंच गया। इसके अतिरिक्त दोनों पत्रकारों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम बीच में फंसे हुए हैं, अपनी लड़ाइयों में पड़े हुए मुश्किल हालात में है। हमें अपनी सोचने की क्षमता को बढ़ाने की जरुरत है। इस पर पुरुष एंकर कहते हैं कि हम अपने बच्चों को ही चांद कहे जा रहे हैं हालाकि इसके जवाब में महिला एंकर कहती है कि हमारे बच्चे तो अच्छे हैं। उसके बाद पुरुष एंकर कहता है कि हम एक जैसे हैं, हमारा रंग एक जैसा है फिर भी हम में बहुत फर्क है। उन्होंने अपने बात-चीत के संदर्भ में कहा कि अमूमन इसकी उम्मीद पश्चिमी देशों रुस या चीन की जाती है, पर नहीं इस बार भारत ने इसे कर दिखाया है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल है और लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं।

ज़ायरा निज़ाम ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक्स (ट्विटर) हैंडल से ज़ायरा निज़ाम नामक एक यूजर इस वीडियो को शएयर किया जिसमें कैप्शन के तौर पर लिखा था कि काम ऐसा करो कि दुश्मन भी तारीफ करे। इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं।

एक साथ शुरू हुआ था भारत-पाक का स्पेस प्रोग्राम

बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने बटवारे के बाद एक साथ 1960 के दशक में ही में अपने स्पेस प्रोग्राम की शुरूआत की थी। पाकिस्तान ने इस दशक के शुरूआत के साथ ही 1961 में अपनी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेस एंड अपर एटमॉसफ़ेयर रिसर्च कमिशन (SUPARCO) का गठन कर लिया था। इसके ठीक बाद ही सन् 1962 में अपने एक स्पेस रॉकेट लॉन्च कर पाकिस्तान ने शानदार आगाज कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद से 1970 के दशक तक अब्दुल सलाम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने कई रॉकेट लॉन्च किए लेकिन फिर धीरे-धीरे इसकी गति कम होने लगी और देखते ही देखते भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) इससे कहीं आगे निकल गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version