Tuesday, November 5, 2024
HomeविदेशChina Moon Mission: मिशन मून के तहत पाकिस्तान के पेलोड को चांद...

China Moon Mission: मिशन मून के तहत पाकिस्तान के पेलोड को चांद की सतह पर ले जाने की तैयारी में चीन! जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

हिंदुओं के सम्मान में US का बड़ा कदम! Diwali को घोषित किया स्टेट हॉलिडे; पाकिस्तानी युवती ने जमकर निकाली भड़ास

Pakistani Reaction on Diwali 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 31 अक्टूबर, 2024 को प्रकाश पर्व दिवाली धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान लोग दीपक जलाएंगे, आतिशबाजी करेंगे और मां लक्ष्मी की अराधना करेंगे।

China Moon Mission: भारत की मिशन मून सफलता को चीन पचा नहीं पा रहा है। इस क्रम में बीते दिन ही एक चीनी वैज्ञानिक ने चन्द्रमा के सतह पर चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग के दावे को झूठा करार दिया था। अब इस क्रम में एक और खबर सामने आई है जिसके तहत चीन अपने प्रस्तावित मून मिशन के लिए अंतरिक्ष में पाकिस्तान का एक पेलोड लेकर जाएगा।

इसको लेकर कहा जा रहा है कि इससे दोनों मित्र देशों के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं खबर है कि चीन पाकिस्तान के अलावा कुछ अन्य मित्र देशों से भी पेलोड और उपग्रह परियोजनाओं को चांद की सतह पर ले जाने की तैयारी में है।

अगले वर्ष के लिए प्रस्तावित है मिशन मून

बता दें कि चीन का चांग ई-6 मिशन (मिशन मून) अगले वर्ष के लिए प्रस्तावित है। द ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक चीन के इस मिशन को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके तहत चीन अंतरिक्ष में पहुंचकर चंद्रमा के सुदूर हिस्सों से नमूने एकत्र करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि चीन जल्द से जल्द चन्द्रमा की सतह पर पहुंचकर वहां से नमूने एकत्रित करने को आतुर है और नए कीर्तिमान रचना चाहता है।

पाकिस्तान के साथ इन देशों का पेलोड भी ले जाएगा चीन

बता दें कि चीन अपने इस मिशन मून के तहत अंतरराष्ट्रीय सहयोग को भी भरपूर बढ़ावा देने की कोशिश में है। इस क्रम में चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNS) की ओर से खबर आई है कि इस चांग ई-6 मिशन के दौरान चीन विभिन्न देशों से पेलोड और उपग्रह परियोजनाओं को चांद की सतह पर ले जाने की तैयारी में है। इसमें पाकिस्तान का छोटा उपग्रह क्यूबसैट, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का नेगेटिव आयन डिटेक्टर, फ्रांस का डोर्न रेडॉन डिटेक्शन मशीन और इटली का लेजर रेट्रो रिफ्लेक्टिव शामिल हैं। बता दें कि चीन चांद की उन सुदूर हिस्सों में जाने की तैयारी में है जिसे चांद का अंधेरे वाला हिस्सा भी कहा जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here