Home विदेश Civil War in Pakistan: गिलगित-बाल्टिस्तान में उठ रहे विद्रोह से डरा पाकिस्तान,...

Civil War in Pakistan: गिलगित-बाल्टिस्तान में उठ रहे विद्रोह से डरा पाकिस्तान, 20000 आर्मी को मैदान में उतारा 

Civil War in Pakistan: पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में शिया मुसलमानों ने कट्टरपंथी पाकिस्तानी सेना और सुन्नी संगठनों खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। ऐसे में पाकिस्तान की कथित सरकार (आर्मी) ने धारा 144 लगा दिया है। इसके बाद बताया जा रहा है शिया के एक बड़े धर्म गुरु को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। दरअसल शिया मुसलमानों का कहना है- पूरी खबर नीचे पढ़े

0
Civil War in Pakistan
Civil War in Pakistan

Civil War in Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। खबरों की मानें तो पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान  वाले शिया मुसलमानों ने कट्टरपंथी पाकिस्तानी सेना और सुन्नी संगठनों खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उनका कहना है, कि हमारी आबादी दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है। हम पहले बहुसंख्यक में आते थे। हमारे लोगों को आर्मी या फिर किसी सरकारी सेवा में नहीं जाने दिया जाता। पाकिस्तान की सरकार हमारे साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने नारे लगाते हुए कहा, “हमें अब पाकिस्तान में नहीं रहना। हम सभी अब भारत जाना चाहते हैं। आर्मी कारगिल हाईवे को खोले।” 

    

गिलगित-बाल्टिस्तान  के लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन

जी हाँ पाकिस्तान को डर है, कि गिलगित-बाल्टिस्तान में रहने वाले शिया मुस्लिम कभी भी बगावत कर सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तान की कथित सरकार (आर्मी) ने धारा 144 लगा दिया है। इसके बाद बताया जा रहा है शिया के एक बड़े धर्म गुरु को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ऐसे में आर्मी ने हिंसा को आशंका को देखते हुए 20000 से अधिक गिलगित-बाल्टिस्तान में अतिरिक्त आर्मी बटालियन मैदान में उतर दी। 

गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों का क्या है कहना ?  

बता दें कि गिलगित-बाल्टिस्तान की कुल आबादी 20 लाख के करीब है। जिसमें 8 लाख शिया मुसलमान हैं। ऐसे में यहां के शिया मुसलमानों का कहना है, कि पाकिस्तान की सरकार देश की आजादी और भारत से लग होने के बाद कभी ध्यान तक नहीं दिया। हमारी हालत प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है। सेना ने जानबूझकर यहां सुन्नी आबादी बधाई हैं। हम गिनती अब अल्पसंख्यक में होती है। आर्मी कारगिल हाईवे खोल दे हम भारत जाना चाहते हैं। बता दें कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आर्मी के खिलाफ नारा लगाते हुए कहा, “ये जो दहशतगर्दी है, उसके पीछे वर्दी है।” 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version