Columbia Blast: कोलंबिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल वहां कोयले की एक खदान में जोरदार विस्फोट हुआ जिसके कारण करीबन 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग लापता है। इसी के साथ 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई ही। सरकार की ओर से इस बात की जानकारी बुधवार को दी गई थी। इस घटना को लेकर कुंडिनमार्का विभाग के गवर्नर निकोलस गार्सिया ने ब्लू रेडियो को बताया कि सुतातौसा नगर पालिका में दुर्घटना गैसों के जमाव के कारण हुई।
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने किया ट्वीट
कोलंबिया में कोयले की खदान का यह विस्फोट इतना भयानक था कि इसका असर सुरंग से जुड़ी अन्य चार खदानों पर भी पड़ा। इसी कड़ी में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्वीट किया कि बचावकर्ता फंसे खनिकों तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
विस्फोट में 11 लोगों की मौत
कोलंबिया के कुंडिनमार्का के सुतातौसा में मंगलवार रात को खदान में विस्फोट हुआ जिसका कारण बताया जा रहा है कि, खदान में मिथेन गैस की रुकावट से यह विस्फोट हुआ है। इसी के साथ वहां के राष्ट्रपति ने बताया कि इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं ऊर्जा और खान मंत्री इरेन वेलेज ने बताया कि 10 लोग अब भी खदानों में फंसे हुए हैं।
रेस्क्यू अभियान में काफी मुश्किल
इसी कड़ी में कुंडिनमार्का विभाग के गवर्नर निकोलस गार्सिया ने कहा कि विस्फोट की वजह से प्रवेश द्वार पर भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हो गया है, साथ ही जमीन भी धंस गई है। इसी कारण रेस्क्यू अभियान में काफी मुश्किल आ रही है। उन्होंने बताया कि खदान के अंदर फंसे लोगों के लिए हर मिनट दिक्कत बढ़ती जा रही है, उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है।
खदान के गेट पर अपनों का इंतजार कर रहे
मिली जानकारी के अनुसार खदान में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फायर ब्रिगेड और बचाव करने में बड़ी मशक्कत के बाद खदान के अंदर प्रवेश किया वहीं हादसे का शिकार हुए लोग के परिजन खदान के गेट पर अपनों का इंतजार कर रहे हैं।