Home देश & राज्य Cough Syrup: उज्बेकिस्तान में ‘कफ सिरप’ मामला फिर गरमाया, 65 बच्चों की...

Cough Syrup: उज्बेकिस्तान में ‘कफ सिरप’ मामला फिर गरमाया, 65 बच्चों की मौतों पर हुआ बड़ा खुलासा

0
Cough Syrup
Cough Syrup

Cough Syrup: उज़्बेकिस्तान का कफ सिरप वाला मामला एक बार फिर गरमा गया है। खबरों की मानें तो बुधवार को एक मुकदमे के दौरान उज़्बेक राज्य अभियोजकों (Prosecutors) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कोर्ट के सामने दलील दी है, कि भारतीय कफ सिरप पीने की वजह से उनके देश में 65 बच्चों की मौत हो गई थी। बता दें कि केस तो उन्होंने बहुत पहले से ही दायर की हुई थी। ऐसे में अब इसे लेकर उज़्बेक राज्य अभियोजकों ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक भारतीय कफ सिरप के डिस्ट्रीब्यूटर ने स्थानीय अधिकारियों को 33,000 डॉलर की रिश्वत दी, ताकि वह उज़्बेकिस्तान भेजी जा रही कफ सिरप की जरुरी टेस्टिंग न करें। 

कफ सिरप को लेकर मचा है बवाल 

देखा जाए तो मध्य एशियाई राष्ट्र उज़्बेकिस्तान ने बच्चों की मौतों को लेकर पिछले सप्ताह  21 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाया था। जिसमें से वहां की सरकार ने अपने ही देश के 20 लोगों समेत एक भारतीय के खिलाफ याचिका कोर्ट में दायर की थी। जिसकी सुनवाई बुधवार को कोर्ट में हुई। इस पर रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है, कि अब उज्बेक राज्य इस मामले को लेकर हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के पास भी जायेगा। ऐसे में खबर तो यह भी है, कि WHO ने जांच में सहयोग करने की बात भी कह दी है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।    

नोएडा की एक कंपनी ने बनाया था कफ सिरप (DOK-1 MAX) 

कथित तौर पर उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आरोपो के मुताबिक भारत के नोएडा में स्थित ‘मेरियन बायोटेक फार्मा कंपनी’ (Marion Biotech Pharma Company) ने कफ सिरप (DOK-1 MAX) बनाकर उज्बेकिस्तान भेजा था। ऐसे में वहां DOK-1 MAX पीने से कथित तौर पर अब तक 65 बच्चों की मृत्यु हो गई है। ऐसे में जब इस बात की जानकारी भारत सरकार को लगी तो उन्होंने जांच के आदेश उस दौरान दिए थे।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version