Wednesday, October 23, 2024
Homeविदेशअमेरिका में रहस्यमयी तरीकों से गोवंश की हत्या, कटी-फटी हालत में पाई...

अमेरिका में रहस्यमयी तरीकों से गोवंश की हत्या, कटी-फटी हालत में पाई गई गायें लेकिन नहीं मिला लहू का एक भी कतरा!

Date:

Related stories

Donald Trump पर हुए हमले को लेकर सामने आई Joe Biden की प्रतिक्रिया; घटना की निंदा कर कह दी खास बात; पढ़ें रिपोर्ट

Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है। इसको लेकर राष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में गहमा-गहमी का माहौल है। सियासी गहमा-गहमी के बीच ही अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से एक हिंसक घटना सामने आई है।

H-1B Visa धारकों के लिए खुशखबरी! USCIS के नए दिशानिर्देश के तहत बढ़ेगी अमेरिका में रहने की अवधि; बस करना होगा ये काम

H-1B Visa: अमेरिका में इन दिनों गूगल, टेस्ला और वॉलमार्ट जैसी प्रमुख टेक कंपनियों ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छटनी की है। ऐसे में ढ़ेर सारे एच1-बी वीजा धारक भी इसकी चपेट में आकर अपना नौकरी गवा चुके हैं।

US में भी Ram Mandir ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की धूम, VHP ने Tesla म्यूजिकल लाइट शो का किया आयोजन; देखें वीडियो

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी का दिन भारत के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इस खास दिन को ही अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट के साथ यूपी शासन और प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा रही है।

Red Sea में Iran समर्थित Houthi पर चला US-UK का संयुक्त ऑपरेशन, हवाई हमला कर तोड़ी दुश्मन की कमर; जानें डिटेल

US Attacks Houthi Rebels: अफ्रीका और एशिया के बीच हिंद महासागर में स्थित नमकीन पानी की खाड़ी लाल सागर (Red Sea) को लेकर अक्सर सुर्खियां बनती रहती है। दरअसल लाल सागर को ईरान (Iran) समर्थित हूतियों (Houthi) का गढ़ भी माना जाता है और इस समुद्री क्षेत्र में हूतियों द्वारा युद्ध व लूट-पाट की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।

Epstein Files: एपस्टीन के लिस्ट में ट्रंप-क्लिंटन के नाम को लेकर सनसनी! ‘यौन संबंध’ से जुड़े ये खुलासे हैरान कर देंगे

Epstein Files: अमेरिका की एक शीर्ष अदालत ने करोड़पति और जेट-सेटिंग फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से जुड़े कई दस्तावेजों के संबंध में अहम खुलासे किए हैं। अदालत द्वारा इस पूरे प्रकरण में जारी किए गए ताजा सूचि के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, स्टीफन हॉकिंग के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का नाम भी सामने आया है।

America: अमेरिका के टेक्सास में अजीबोगरीब हालत में 6 गायों के मरने का मामला सामने आया है। इन 6 गायों को इतनी बेरहमी से मारा गया है कि उन सभी की जीभ कटी हुई, उनके जबड़े टूटे हुए पाए गए हैं।  इससे पहले भी पिछले ही दिनों अमेरिका के इसी इलाके में गायों के एक डेयरी फार्म में हुए एक भीषण विस्फोट में लगभग 18 हजार गायों के मरने की खबर आई थी।

जानें क्या है मामला

सीएनएन के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका के ईस्ट सेंट्रल टेक्सास में एक स्टेट हाईवे के पास 6 गायों के शव काफी वीभत्स हालत में मिले हैं। घटनास्थल पर खून के छींटे मिलने के कोई निशान नहीं मिले हैं। मैडीसिन काउंटी के शैरिफ ऑफिस ने कहा कि इस तरह की राज्य भर से कई घटनाओं के आने की सूचना है इसलिए सभी सूचनाओं को जांच एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेट करने की कोशिश की जा रही है “मैडिसन काउंटी के रैंचर्स ने सबसे पहले एक 6 साल की लांगहार्न –क्रास गाय के मृत होने की सूचना दी।”

इसे भी पढ़ेंः लंबी बीमारी के बाद मशहूर लेखक Tarek Fatah का निधन, बताते थे ‘हिंदुस्तान का बेटा’

नृशंस तरीके से हत्या

शैरिफ के ऑफिस के मुताबिक लांगहॉर्न-क्रास की मौत की जांच में 5 और गायों को बारे में सूचना मिली। टेक्सास के ही दूसरे हिस्से ब्रेजोस और रॉबर्टसन इलाके में इन 5 गायों की हत्या भी इसी पैटर्न पर की गई है। इसी क्रूरता के साथ इनको मारा गया है। गायों की जीभ को विधिवत तरीके से काटा गया है। जिस तरह से सर्जरी की जाती है। यही नहीं गायों का जबड़ा भी इस तरह से गायब कर दिया गया है। लेकिन घटनास्थल की जांच कर ऐसा नहीं पाया गया जैसे गायों का कोई संघर्ष नहीं हुआ है। क्यों कि न तो मौके से कोई खून के धब्बे मिले, गाड़ी के टायरों या पैरों के निशान मिले।

पुलिस ने किया नंबर जारी

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच कर रही एजेंसी ने एक नंबर जारी कर कहा है। कि इन नृशंस हत्याओं के बारे में जानकारी वाला शख्स एजेंसी के नंबर 936-348-2755 पर जांचकर्ताओं से संपर्क करने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़ेंः India-Pakistan: POK प्रोफेसर ने पाकिस्तान सरकार पर निकाली भड़ास, बोले- ‘हमारी पहचानों को मिटाया जा रहा’

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories