Credit Suisse: यूरोप के बड़े बैंकों में एक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) आर्थिक कंगाली के स्तर पर पहुंच गया था। ऐसे में क्रेडिट सुइस को बचाने के लिए स्विटजरलैंड के यूबीएस बैंक ने हाथ बढ़ाए और बेहद ही कम दाम में क्रेडिट सुइस को खरीद लिया। ऐसे में अब क्रेडिट सुइस के चेयरमैन एक्सल लेहमैन का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, क्रेडिट सुइस के चेयरमैन एक्सल लेहमैन ने अपनी असफलता के लिए बैंक के शेयरधारकों से मांफी है।
बैंक को बचाने के लिए अधिक समय नहीं था- चेयरमैन
एक्सल लेहमैन ने कहा कि शेयरधारकों को हुए नुकसान के लिए और वह उनके गुस्से को समझते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ दो ही ऑप्शन थे, पहला बैंक को डूब जाने दिया जाए और दूसरा यूबीएस बैंक के साथ समझौता कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक को बचाने के लिए उनके पास अधिक समय नहीं था, ऐसे में उन्होंने सही विकल्प का चयन कर बैंक को डूबने से बचा लिया।
इसे भी पढ़ेंःGhulam Nabi Azad ने की PM Modi की जमकर तारीफ, कांग्रेस को लेकर कह दी ये बड़ी बात
आपको निराश करने के लिए मैं मांफी मांगता हूं- एक्सल लेहमैन
एक्सल लेहमैन ने आगे कहा कि बैंक शेयरधारकों के सालों के विश्वास को आगे लेकर जाने में वह असमर्थ रहे। आपको निराश करने के लिए मैं मांफी मांगता हूं। क्रेडिट सुइस को बचाने के लिए यूबीएस बैंक ने उसका टेकओवर कर लिया और इसके लिए स्विटजरलैंड की सरकार को आपातकालीन कानून लाना पड़ा।
सालों से नुकसान झेल रहा था बैंक
एक्सल लेहमैन ने कहा कि बैंक सालों से नुकसान का सामना कर रहा था, ऐसे में बैंक अपनी सबसे खराब हालत में पहुंच चुका था। उन्होंने कहा कि स्विस अधिकारियों के साथ काफी लंबे समय तक बैंक को बचाने का प्लान तैयार हुआ, जिसमें यूबीएस बैंक के साथ आखिरी में समझौता करना भी जुड़ा हुआ था। इसलिए अंत में क्रेडिट सुइस को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए ये कदम उठाया गया है।
ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?