Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार हुई न्यूयॉर्क जज के सामने हाजिर हुए। इस दौरान उन्होंने मैनहैटन क्रिमिनल कोर्ट में जूरी द्वारा लगाए गए 34 आरोपों को अस्वीकार करते हुए खुद को बेकसूर ठहराया। इस मामले पर 1 दिन की सुनवाई पूरी हो गई है अब अगली सुनवाई दिसंबर में रखी है। बता दें कि, डॉनल्ड ट्रंप के केस के लिए अगली तारीख 4 दिसंबर तय की गई है। हिसार कोर्ट ने कहा कि, अगले साल जनवरी 2024 डॉनल्ड ट्रंप का ट्रायल शुरू किया जा सकता है।
खुद को बताया बेकसूर
डॉनल्ड ट्रंप की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उदाहरणों का हवाला दिया पहला के दरबान को 30,000 डॉलर महिला को 1,50,000 डॉलर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस को 1,30,000 डॉलर देने की बात कही है। हालांकि डोनर कंपनी कोर्ट द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए खुद को बेकसूर बताया है। एडल्ट स्टार के मामले पर उन्होंने कहा था कि, पोर्न स्टार से संबंध होने की जानकारी सामने आने से उनके राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी अभियान पर पता किसके लिए भुगतान किया गया था।
दुनिया हम पर हंस रही
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर कहा मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग जॉर्ज सोरोस समर्थित अभियोजक हैं। जो किसी भी कीमत पर ट्रंप के पीछे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि यह मामला आने वाले चुनावों को देखते हुए ठहराया जा रहा है । दुनिया पहले से ही हम पर हंस रही है क्योंकि हमने अफगानिस्तान में कीमती हथियार छोड़ दिया और वहां से भाग खड़े हुए। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे शर्मनाक समय है।
We have to save our country. I never thought anything like this could happen in America, the only crime that I have committed is, fearlessly defend our nation from those who seek to destroy it: Former US President Donald Trump on being charged in connection with three… pic.twitter.com/uhkoSWhOLc
— ANI (@ANI) April 5, 2023
फ्लोरिडा वापस लौटे डॉनल्ड ट्रंप
न्यूयॉर्क मैनहैटन कोर्ट में डॉनल्ड ट्रंप कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान सड़कों पर 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और सीक्रेट सर्विस वाले एजेंट तैनात थे। कोर्ट में पेशी होने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप फ्लोरिडा वापस लौट आए। बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप 8 कारों के काफिले के साथ अदालत पहुंचे और सीधा कोर्ट के अंदर चले गए।
Also Read: Stock Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59000 के पार तो निफ्टी 17400 के ऊपर