Monday, November 18, 2024
Homeदेश & राज्यअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर गोलियों से हुआ हमला, पीएम...

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर गोलियों से हुआ हमला, पीएम मोदी ने जताई चिंता; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं।

Russia, France, UAE के बाद Dominica का सर्वोच्च सम्मान हासिल करेंगे PM Narendra Modi, COVID-19 के दौर में पहुंचाई थी मदद

Narendra Modi: वैश्विक मंच पर भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी की साख एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। ये समूचे भारतवर्ष के लिए गर्व का विषय है। दरअसल, कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका (ने भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति सम्मान भाव प्रकट करते हुए बड़ा ऐलान किया है।

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रविवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर में उनकी रैली के दौरान भीड़ में गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 6.30 की बताई जा रही है। मालूम हो कि ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान यह घटना हुई। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें “गोली लगी है जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को पार कर गई है। ट्रंप के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमले के बाद ट्रंप ‘ठीक’ हैं।

Donald Trump ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पेज, ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे गोली लगी और गोली मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को पार कर गई। उन्होंने आगे कहा कि मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, मैंने एक घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली, और तुरंत महसूस हुआ कि गोली त्वचा को चीर कर पार हो गई है। बहुत खून बह रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है।

जैसे ही गोलियां चलीं, ट्रम्प ने अपने दाहिने हाथ से अपना दाहिना कान पकड़ लिया, नीचे देखा, फिर मंच के पीछे अपने घुटनों के बल बैठ गए। सीक्रेट सर्विस एजेंट उसे कवर करने के लिए दौड़ पड़े। तुरंत बाद, वह बाहर आ गए। जानकारी के मुताबिक एक दर्शक सदस्य की मृत्यु हो गई है, और बंदूकधारी भी गोलीबारी के बाद मारा गया। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैंमेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं”।

Latest stories