Donald Trump: रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करवाने को लेकर अब बड़े – बड़े दावे किये जा रहे हैं। ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी एक बयान सामने आया है। सोमवार को आए इस बयान के बाद से अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े जंग को लेकर कहा है कि ” मैं अगर सत्ता में होता तो कभी भी ये जंग न छिड़ती। ऐसे में अगर हमारी सत्ता वापस आती है तो मैं इस जंग को एक दिन के अंदर ही खत्म करवा दूंगा।” वहीं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर भी कई दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरी सत्ता वापस आती है तो न सिर्फ रूस और यूक्रेन की जंग खत्म होगी बल्कि तीसरे विश्व युद्ध के खतरे को भी टाल दूंगा।
Donald Trump ने उठाया रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव साल 2024 में होना है। इस चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी पूरी तरह से दावा ठोकने को तैयार है। बता दें कि इस राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप भी अभी से अपनी उम्मीदवारी पेश करने में लगे हुए हैं। ऐसे में अमेरिका में जगह – जगह पर हो रहे कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने रूस और यूक्रेन के मुद्दे को उठाया है। रूस और यूक्रेन के युद्ध को शुरू हुए एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, इसलिए अब सभी देशों के राजनेताओं के द्वारा इसको लेकर बयान दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Union Budget 2023: पाकिस्तान- चीन विवाद के बीच एक बार फिर से भारत सरकार ने जारी किया बड़ा रक्षा बजट, जानें किसको क्या मिला?
तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने दूंगा – पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप
सोमवार को जैसे ही पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप एक कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध के मुद्दे को छेड़ दिया। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि ” रूस और यूक्रेन को सिर्फ मैं एक दिन के अंदर खत्म करवा सकता हूं। मेरी सरकार बनने पर तीसरा विश्व युद्ध भी नहीं होगा।” अभी कुछ दिनों पहले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ही बयान दिया था कि मैं अगर होता तो ये जंग ही न छिड़ती।
ये भी पढ़ें: UAE के PM राशिद अल मकतूम ने लिया बड़ा फैसला, ‘Hind City’ के नाम से जाना जाएगा यूएई का ये शहर