Home ख़ास खबरें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार Kamala Harris का बड़ा दांव! Donald Trump के...

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार Kamala Harris का बड़ा दांव! Donald Trump के स्वास्थ्य और उम्र पर खड़े किए सवाल, क्या अमेरिकी मतदाताओं पर पड़ेगा इसका असर?

Donald Trump: जैसे-जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे दोनों पार्टियों की तरफ से जवाबी हमले और तेज हो गए है।

0
Donald Trump
Donald Trump

Donald Trump: जैसे-जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे दोनों पार्टियों की तरफ से जवाबी हमले और तेज हो गए है। मालूम हो कि डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, उपराष्ट्रपति Kamala Harris और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार Donald Trump के बीच कई टक्कर मानी जा रही है। आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को होना है। इसी बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक बड़ा दांव खेल दिया है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपना हेल्थ रिपोर्ट सार्वजनिक करें। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इससे अमेरिकी वोटरों पर इसका असर पड़ेगा।

Kamla Harris ने Donald Trump को किया चैलेंज

अमेरिका की उपराष्ट्रपति Kamala Harris ने एक बड़ा दांव खेलते हुए राष्ट्रपति उम्मीदवार Donald Trump से अपनी हेल्थ रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप ने बाइडेन की हेल्थ का मुद्दा उठाया था। वहीं अब हैरिस ने इस मुद्दों को भुनाने की कोशिश कर रही है। अगर ट्रंप और कमला की उम्र की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप अभी 78 वर्ष के है वहीं कमला हैरिस 59 साल की है। बताते चले कि राष्ट्रपति कमला हैरिस के डॉक्टर ने शनिवार को उनकी हेल्थ रिपोर्ट जारी की, हैरिस के डॉक्टर ने रिपोर्ट में कहा, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का स्वास्थ्य एक्सीलेंट हैं और वो राष्ट्रपति के रूप में काम करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर हैं।

क्या अमेरिकी मतदाताओं पर इसका असर पड़ेगा?

मालूम हो कि 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। इससे पहले कमला हैरिस और Donald Trump के बीच जमकर जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों अपने अपने को बेहतर साबित करने में लगे है। वहीं अब Kamala Harris के स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश करने के दांव से अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मुद्दें से अमेरिकी वोटरों पर कोई प्रभाव पड़ेगा। मालूम हो कि बाइडेन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका के राष्ट्रपति थे। वहीं अगर कमला हैरिस की बात करें तो कमला हैरिस भी काफी तेज तर्रार नेता मानी जाती है। हालांकि यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि आखिर अमेरिका के लोग किसे अपना राष्ट्रपति चुनते है।

Exit mobile version