Monday, November 4, 2024
Homeविदेशधोखाधड़ी से जुड़े मामले में बढ़ रहीं Donald Trump की मुश्किलें, कोर्ट...

धोखाधड़ी से जुड़े मामले में बढ़ रहीं Donald Trump की मुश्किलें, कोर्ट में शुरू हुआ ट्रायल, जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

US Elections 2024: क्या अमेरिका को मिलेगी पहली महिला राष्ट्रपति? Donald Trump को कैसे टक्कर दे रहीं Kamala Harris; पढ़ें

US Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगामी कल यानी 5 नवंबर को मतदान होगा। इस दौरान मतदाता इलेक्टोरल कॉलेज (Electoral College) बनाने के लिए मतदान करेंगे।

हिंदुओं के सम्मान में US का बड़ा कदम! Diwali को घोषित किया स्टेट हॉलिडे; पाकिस्तानी युवती ने जमकर निकाली भड़ास

Pakistani Reaction on Diwali 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 31 अक्टूबर, 2024 को प्रकाश पर्व दिवाली धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान लोग दीपक जलाएंगे, आतिशबाजी करेंगे और मां लक्ष्मी की अराधना करेंगे।

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल धोखाधड़ी के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ट्रायल की शुरुआत हो गई जिसके चलते ट्रंप बीते दिन न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन पर अपने कार्यकाल के दौरान उनके संपत्ति को तेजी से बढ़ाने का आरोप लगा है। वहीं इसके अलावा न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल ने पूर्व राष्ट्रपति पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने रियल एस्टेट बिजनेस के संबंध में झूठ बोलकर 100 मिलियन डॉलर कमाए थे। अब इसको लेकर कोर्ट में ट्रायल की शुरुआत हो गई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को राजनीतिक षडयंत्र बताया है और कहा है कि उनके विरोधी अपने मंसूबे में सफल होते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान ट्रंप ने ये भी कहा कि पूरा दिन अदालत में होने के कारण उनका चुनाव प्रचार प्रभावित हुआ है और वो साउथ कोरोलिना और न्यू हैम्पशायर जैसी जगहों पर प्रचार के लिए नहीं जा सके।

डोनाल्ड ट्रंप पर हुई आरोप की बौछार

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी से जुड़े मामले में आरोपों की बौछार हुई है। न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल ने पूर्व राष्ट्रपति पर मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान बैंक लोन के साथ सस्ता बीमा प्रीमियम हासिल कर अपनी संपत्ति में तेजी से इजाफा किया है। वहीं इसके अलावा ट्रंप पर ये भी आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से अपने रियल एस्टेट बिजनेस के बारे में झूठ बोलकर 100 मिलियन डॉलर से अधिक कमाई की है जो कि गैरकानूनी है।

आरोपों पर ट्रंप का पलटवार

अटॉर्नी जनरल द्वारा लगाए गए आरोपों पर डोनाल्ड ट्रंप ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है। ये सभी आरोप झूठे हैं और उनके राजनीतिक विरोधी अपने मंसूबे में सफल होते नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने ये भी कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोक दिया जाए। वहीं ट्रंप ने कोर्ट में पेश होने के दौरान कहा कि इस पेशी की वजह से वो कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा पाए हैं।

धोखाधड़ी के तहत पैसा कमाने के आरोपो पर ट्रंप के वकील क्रिस्टोफर किसे ने कहा कि ट्रंप ने सही तरीकों से रियल एस्टेट से खूब पैसा कमाया है। बाकी बैंको से लाभ लेने से लेकर अन्य सभी तरह के आरोप निराधार हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here