Elon Musk: अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए प्रेसिडेंट इलेक्शन की विश्वसनीयता पर खुद टेस्ला के मलिक एलन मस्क ने सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल एक यूजर ने एक्स पर भारत में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव की वोटिंग गिनती प्रक्रिया का हवाला देते हुए अमेरिका की वोटिंग गिनती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। जिसका खुद Elon Musk ने जवाब दिया और वोटों की गिनती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए है। मालूम हो कि इसी महीने 5 नवंबर 2024 को यूएस में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हुई थी। वहीं अमेरिका के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति चुना है। सुन के हैरानी होगी की अमेरिका के California में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। जिसके बाद से यह पूरा विवाद पैदा हो गया। आईए आपको बताते है कि भारत और अमेरिका में वोटों की गिनती प्रक्रिया कितनी अलग है।
California में वोटों की गिनती में देरी पर Elon Musk ने उठाए सवाल
दरअसल यह विवाद बीते दिन तब शुरू हुआ जहां DogeDesigner नाम के एक यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “भारत में एक ही दिन में 640 मिलियन वोट गिने गए। कैलिफ़ोर्निया में 18 दिन बाद भी 1.5 मिलियन वोटों की गिनती जारी है”। इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए Elon Musk ने लिखा “दुखद”, इसके बाद टेस्ला के मालिक ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि “भारत में 1 दिन में 640 मिलियन वोट गिने गए।
कैलिफ़ोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है”। जिसके बाद पूरी दुनिया में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि एलन मस्क ने सीधे तौर पर अमेरिका की वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए है।
US और भारत में मतदान प्रक्रिया कितनी अलग
बता दें कि अमेरिका के बाद भारत में भी महराष्ट्र, झारखंड राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसके नतीजें भी सामने आ गए है। वहीं इसके बाद से ही एलन मस्क खुद California में बीते कई दिनों से हो रहे वोटिंग गिनती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की भारत और यूएस के मतदान प्रक्रिया में काफी अंतर है। दरअसल अमेरिका में अभी भी बैलेट पेपर के माध्यम वोटिंग होती है। वहीं भारत में इसके विपरीत EVM(Electronic Voting Machine) से वोटिंग प्रक्रिया को संपन्न कराया जाता है। बीते कई सालों से भारत में इसी प्रक्रिया को अपनाया जाता है। गौरतलब है कि टेस्ला मालिक एलन मस्क ने कई बार EVM पर भी सवाल खड़े किए है।
Elon Musk कई बार EVM पर उठा चुके है सवाल
मालूम हो कि Elon Musk अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। कई विषयों पर वह अपनी राय खुलकर देते है। बताते चले कि इससे पहले कई बार टेस्ला मालिक ने EVM पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने भारत में भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान प्रक्रिया कराने की सलाह दी थी।