Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यElon Musk: लिंग-भ्रमित ज्यादातर बच्चे वयस्क होने तक इस भावना से आ...

Elon Musk: लिंग-भ्रमित ज्यादातर बच्चे वयस्क होने तक इस भावना से आ जाते है बाहर, शोध में हुआ खुलासा; एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

‘झकझोर कर रख देंगे,’ Donald Trump द्वारा DOGE में खुद को और Vivek Ramaswamy को नियुक्त किए जाने पर क्या बोल गए Elon Musk?

Donald Trump: अमेरिका में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद अमेरिका की नितियों में एक के बाद एक परिवर्तन होने की खबर है।

Donald Trump के लिए संकट मोचन बनेंगे Elon Musk? X CEO ने संभाला मोर्चा! जेलेंस्की के साथ हुई बातचीत में हुए शामिल

Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। ये स्पष्ट है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार रहे डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका (America) के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। इस स्पष्टता के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Donald Trump का ऐतिहासिक कदम! Susie Wiles को चुना White House का चीफ ऑफ स्टाफ, Elon Musk के हिस्से क्या?

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐतिहासिक कदम से सुसी वाइल्स (Susie Wiles) का नाम तेजी से सुर्खियों में छाया है। दरअसल, रिपब्लिकन उम्मीदवार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुसी वाइल्स को व्हाइट हाउस (White House) की चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है।

Donald Trump की जीत, PM Modi और ट्रंप की मबजूत साझेदारी! भारत में क्या हो सकता है Elon Musk के Tesla का भविष्य?

Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) और डेमोक्रेट्स के नीतियों की खुली आलोचना कर एक माहौल बनाया।

Elon Musk: ट्रांसजेंडर दुनियाभर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग इसके समर्थन में है तो कई लोग इसके विरोध में है। हालांकि एक दीर्घकालिक अध्ययन के अनुसार, लिंग-भ्रमित अधिकांश बच्चे पूरी तरह से वयस्क होने तक इस भावना से बाहर आ जाते हैं। बता दें कि नीदरलैंड में हुए इस शोध में शोधकर्ताओं ने 11 साल से लेकर 25 तक के उम्र के 2700 से अधिक बच्चों पर नज़र रखी और हर तीन साल में उनसे उनके लिंग के बारे में भावनाएं पूछी। इसी पर एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Elon Musk ने क्या कहा?

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि वयस्क जो चाहें वो करें, जब तक इससे दूसरों को नुकसान न पहुंचे, लेकिन बच्चों को हर कीमत पर सुरक्षित रखने की जरूरत है”।

शोध में क्या पाया गया?

गौरतलब है कि नीदरलैंड में हुए इस शोध में शोधकर्ताओं ने 11 साल से लेकर 25 साल तक के बीच के 2700 से अधिक बच्चों पर नज़र रखी। 15 वर्षों तक इस अध्यन को करने बाद यह पता चला कि अधिकांश लिंग-भ्रमित बच्चे इससे बाहर निकलते हैं। जैसा कि आलोचकों का कहना है कि इससे पता चलता है कि ट्रांस होना आमतौर पर बच्चों के लिए सिर्फ एक दौर है।

शोध की शुरुआत में परिणाम सामने आए, लगभग 10 में से एक बच्चे (11 प्रतिशत) ने अलग-अलग डिग्री तक ‘लिंग गैर-संतुष्टि’ व्यक्त की। लेकिन 25 साल की उम्र तक, 25 में से केवल एक (4 प्रतिशत) ने कहा कि वे ‘अक्सर’ या ‘कभी-कभी’ अपने लिंग से असंतुष्ट थे।

शोध का क्या निकला निष्कर्ष

वर्तमान अध्ययन के नतीजे किशोरों को यह समझने में मदद कर सकते हैं कि इस उम्र के दौरान किसी की पहचान और उसकी लिंग पहचान के बारे में कुछ संदेह होना सामान्य बात है और यह अपेक्षाकृत सामान्य भी है।’

Latest stories