Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरेंUS Presidential Election में Kamala Harris को छोड़ Donald Trump को क्यों...

US Presidential Election में Kamala Harris को छोड़ Donald Trump को क्यों समर्थन दे रहे Elon Musk? जानें वजह

Date:

Related stories

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं।

Donald Trump की सधी चाल, पाक-चीन को झटका! Tulsi Gabbard, Michael Waltz और Vivek Ramaswamy की नियुक्ति से क्या बदलेगा समीकरण?

Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनावी जीत दर्ज करने के बाद एक के बाद एक सधी चाल चल रहे हैं। उनका हर निर्णय नाप-तौल कर लिए निर्णय के समान प्रतीत हो रहा है।

‘झकझोर कर रख देंगे,’ Donald Trump द्वारा DOGE में खुद को और Vivek Ramaswamy को नियुक्त किए जाने पर क्या बोल गए Elon Musk?

Donald Trump: अमेरिका में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद अमेरिका की नितियों में एक के बाद एक परिवर्तन होने की खबर है।

Elon Musk on US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर घमासान का दौर जारी है। अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को मतदान होगा। अमेरिका के इस रणभूमि में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने कमला हैरिस (Kamala Harris) तो वहीं रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को चुनावी मैदान में उतारा है।

अमेरिका (America) का राष्ट्रपति चुनाव इस लिहाज से भी खास हो चला है क्योंकि इस चुनाव में Tesla व SpaceX जैसी कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी खूब दिलचस्पी प्रदर्शित कर रहे हैं। एलन मस्क (Elon Musk on US Presidential Election) अमेरिका के इस राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुल कर मोर्चा संभाल रहे हैं। एलन मस्क द्वारा कमला हैरिस को छोड़ ट्रंप को समर्थन देने के पीछे कई तरह की कयासबाजी चल रही है। इसकी असली वजह क्या है और एलन मस्क का इस पर क्या स्टैंड है हम आपको इसके बारे में बताने की कोशिश करेंगे।

Elon Musk on US Presidential Election- Donald Trump के समर्थन में क्यों संभाला मोर्चा?

टेस्ला (Tesla) व स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अपना समर्थन दे दिया है। इसके पीछे कई कारण हैं। एलन मस्क का कहना है कि अमेरिका दिवालियापन की ओर अग्रसर है और ऐसे में कठोर परिवर्तन नहीं किए जाते हैं तो परिणाम घातक होगा।

एलन मस्क (Elon musk) का कहना है कि पिछली सरकार की नीतियों के कारण आज राष्ट्रीय ऋण पर वार्षिक ब्याज भुगतान $1 ट्रिलियन से अधिक हो गया है। सामाजिक सुरक्षा और चिकित्सा देखभाल के लिए 2033 से 2036 तक धन समाप्त हो जाएगा। ऐसे में लोगों से अपील है कि सरकारी दक्षता बढ़ाने और फिजूलखर्ची में कटौती के लिए ट्रम्प को वोट दें।

एलन मस्क का कहना है कि “अतिनियमन से अमेरिका (America) का धीरे-धीरे गला घोंटा जा रहा है। आज 438 संघीय एजेंसियाँ हैं, अमेरिका 248 साल पुराना है। यह देश के जीवनकाल में प्रति वर्ष बनाई गई लगभग 2 एजेंसियां ​​हैं।”

एलोन मस्क ने कमला हैरिस के दावे (युद्ध क्षेत्रों में कोई सक्रिय ड्यूटी सैनिक तैनात नहीं हैं) पर कहा है कि “क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि ऐसा कहा गया था? मैं उनमें से बहुतों को जानता हूं, आप किस बारे में बात कर रहे हैं? यह बेहद शर्मनाक, भयानक झूठ है और उसकी तथ्यों की जांच भी नहीं की गई।”

एलन मस्क का कहना है कि “यदि कोई सरकारी अधिकारी आपका पैसा खर्च करने में प्रभावी है तो उन्हें पुरस्कृत किया जाना चाहिए, यदि वे आपका पैसा बर्बाद करते हैं तो उन्हें निकाल दिया जाना चाहिए।” इस कथन के माध्यम से भी एलन मस्क कमला हैरिस पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Kamala Harris पर इशारे-इशारे में कसा तंज

एलन मस्क (Elon Musk) ने D.O.G.E में सेवा देने की संभावना पर चर्चा करते हुए कमला हैरिस (Kamala Harris) व बाइडेन सरकार पर इशारे-इशारे में तंज कसा है। उनका कहना है कि “राजनेता यह भूल जाते हैं कि जो पैसा खर्च किया जा रहा है वह आपका (जनता) पैसा है और अगर इसे अमेरिकी लोगों के लिए फायदेमंद तरीके से खर्च नहीं किया जा रहा है, तो यह धन का दुरुपयोग है।”

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को समर्थन देने की वजह का जिक्र करते हुए एलन मस्क कहते हैं कि “हम सुरक्षित सीमा, सुरक्षित शहर और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहते हैं। हम चाहते हैं कि संविधान को बरकरार रखा जाए। जो कोई भी उन चीजों के खिलाफ है वह मूल रूप से अमेरिकी विरोधी है।”

US Presidential Election 2024- सर्वे में कौन आगे?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) के लिए 5 नवंबर को मतदान होगा। चुनावी मैदान में कमला हैरिस (Kamala Harris) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मैरिस्ट कॉलेज के सर्वेक्षण सर्वेक्षण रिपोर्ट की मानें तो कमला हैरिस अभी ट्रंप से आगे चल रही हैं। हैरिस को जहां 52 प्रतिशत समर्थन मिलता नजर आ रहा है को वहीं ट्रंप 47 प्रतिशत समर्थन के साथ दूसरे नंबर पर खड़े नजर आ रहे हैं।

मार्क्वेट लॉ स्कूल की सर्वेक्षण रिपोर्ट की मानें तो 1-10 अक्टूबर, 2024 के बीच हुए पोल में 48 प्रतिशत संभावित मतदाताओं ने हैरिस को पसंद किया है, जबकि ट्रंप 47 प्रतिशत के साथ मामूली पीछे हैं। दावा किया जा रहा है कि बीतते समय के साथ दोनों उम्मीदवारों के बीच टक्कर कड़ी और दिलचस्प होती जा रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी नतीजें किसके पक्ष में आते हैं?

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories