Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंG7 Summit में Rishi Sunak व Zelenskyy समेत इन नेताओं से मिले...

G7 Summit में Rishi Sunak व Zelenskyy समेत इन नेताओं से मिले PM Modi, रक्षा के साथ AI टेक्नोलॉजी विषय पर हुई चर्चा

Date:

Related stories

G7 Summit 2024: इटली का पुगलिया शहर आज देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल पुगलिया के बोर्गो इग्नाजिया में ही G7 वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, यूक्रेन, जर्मनी व जापान जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी G7 समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है जिसके लिए पीएम इटली पहुंचे हैं। पीएम मोदी के इटली पहुंचने पर मेजबान देश की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका स्वागत किया है।

G7 Summit के दौरान ही पीएम मोदी ने विश्व के तमाम शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता भी की है। इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक व यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। पीएम मोदी ने विश्व के इन शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, AI (Artificial Intelligence), ब्लू इकोनॉमी और कई अन्य विषयों पर चर्चा की है।

विश्व के शीर्ष नेताओं से PM मोदी की मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में शपथ लेने के बाद पहले विदेश दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने इटली में G7 समिट में शामिल हो रहे तमाम शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक व यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की जैसे नेताओं से हुई है।

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात कर स्पष्ट किया कि “भारत-ब्रिटेन सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए G7 शिखर सम्मेलन के दौराप ऋषि सुनक के साथ इटली में द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी, रक्षा क्षेत्र में औद्योगिक सहयोग बढ़ाने, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने और कई अहम विषयों पर चर्चा हुई है।”

पीएम मोदी के यूक्रेन राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से की गई मुलाकात का जिक्र भी उनके आधिकारिक एक्स हैंडल किया गया है। इस दौरान स्पष्ट किया गया है कि G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर इटली में पीएम ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर भारत-यूक्रेन संबंधों में सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं। पीएम मोदी व इमैनुएल मैक्रों की बैठक को लेकर कहा गया है कि “इस द्विपक्षीय बैठक में रक्षा, AI तकनीक और अंतरिक्ष जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसके अलावा पीएम मोदी ने आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को शुभकामनाएं भी दी हैं।”

जॉर्जिया मेलोनी ने किया स्वागत

G7 समिट के दौरान इटली पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत मेजबान देश की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने किया।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया गया है। बता दें कि जी7 शिखर सम्मेलन में भारत एक ‘आउटरीच राष्ट्र’ के रूप में भाग ले रहा है और इसी क्रम में पीएम मोदी इटली पहुंचे हैं।

G7 Summit में इन विषयों पर हुई चर्चा

G7 समिट में शामिल सदस्य देशों ने आज के कार्य सत्र में विश्व के समक्ष आने वाली तमाम चुनौतियों को लेकर चर्चा की है। इसमें माइग्रेशन, इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा व अफ्रिका मेडिटेरेनियन जैसे मुद्दे शामिल रहे हैं। बता दें कि G7 समिट कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम (UK) और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) जैसे देशों का समूह है जहां वैश्विक स्तर पर उठने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की जाती है और उनके समाधान खोजने का प्रयास होता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories