Saturday, December 21, 2024
Homeख़ास खबरेंक्रिसमस से पहले जर्मनी में हुआ बड़ा आतंकी हमला, Saudi Arabia, Elon...

क्रिसमस से पहले जर्मनी में हुआ बड़ा आतंकी हमला, Saudi Arabia, Elon Musk ने घटना पर दी प्रतिक्रिया; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Turkey Terror Attack: Middle East में खलबली! तुर्की ने Iraq-Syria के कई हिस्सों पर किया हवाई हमला; पढ़ें रिपोर्ट

Turkey Terror Attack: मध्य पूर्व (Middle East) में जंग की एक नई दास्तां छिड़ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार तुर्की (Turkey) की राजधानी अंकारा (Ankara) में हुए आतंकी हमले के बाद एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) आर्मी ने Iraq और Syria के कई हिस्सों में एयरस्ट्राइक (Turkish Airstrike) किया है।

Doda Terror Attack में शहीद हुए कैप्टन ब्रजेश थापा के पिता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘दु:ख की बात यह है कि हम उससे…’

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से आज सुबह एक ऐसी खबर आई जिसने मानों समस्त देशवासियों को झकझोर कर रख दिया। दरअसल डोडा जिले में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक अधिकारी व 3 सैन्यकर्मी शहीद हो गए।

Doda Terror Attack: ‘पिछले 38 दिनों में 9 आतंकी हमले,’ डोडा में मुठभेड़ के बीच Congress का BJP सरकार पर प्रहार

Doda Terror Attack: केन्द्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से आज फिर एक बार दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत 4 सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं।

Punjab News: Kathua Terror Attack में शहीद हुए जवानों को CM Mann ने दी श्रद्धांजलि, घायल सैनिकों के लिए जारी किया संदेश

Punjab News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते दिन घात लगाकर बैठे आतंकियों ने भारतीय सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले की चपेट में आने से भारत के 5 वीर जवान शहीद हो गए।

German Christmas Market Attack: क्रिसमस के मौके पर जर्मनी में एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है। दरअसल German Christmas Market Attack में 2 व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग इस घटना में घायल हो गए है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय, एलोन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि यह घटना तब हुए जर्मनी के मैगडेबर्ग मार्केट में आगामी क्रिसमस के लिए भारी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार तेज रफ्तार से मार्केट में घुसती है और कई लोगों को कुचलते हुए आगे निकल जाती है, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं अब Elon Musk, अमेरिका, Saudi Arabia समेत कई देशों ने इस घटना की निंदा की है।

सऊदी अरब ने German Christmas Market Attack पर दी प्रतिक्रिया

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए लिखा कि “विदेश मंत्रालय ने जर्मनी के संघीय गणराज्य के मैगडेबर्ग शहर के एक बाजार में हुई घटना की सउदी अरब साम्राज्य द्वारा निंदा व्यक्त की, जिसमें एक कार भीड़ में घुस गई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई और घायल हो गए। किंगडम जर्मन लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है।

किंगडम अस्वीकृति हिंसा में अपनी स्थिति की पुष्टि करता है और पीड़ितों के परिवारों और जर्मनी के संघीय गणराज्य की सरकार और लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति और गंभीर संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है”।

German Christmas Market Attack पर Elon Musk ने किया ट्वीट

स्पेस एक्स के मालिक Elon Musk ने भी German Christmas Market Attack की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि

“यह तो पागलपन है। जिसने भी किसी हत्यारे के प्रत्यर्पण से इनकार किया वह कड़ी सजा का हकदार है”! बता दें कि इस घटना में लोगों लोग की मौत हो गई है (German Christmas Market Attack)।

अमेरिका ने हमले पर दी अपनी प्रतिक्रिया

अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता Matthew Miller ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“जर्मनी के मैगडेबर्ग में आज हुए हमले से हम भयभीत हैं। हम प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और अपने मित्र और सहयोगी जर्मनी के साथ खड़े हैं”।

German Christmas Market Attack का वीडियो हो रहा है वायरल

बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो को Franz Dummbrod नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार भीड़ को कुचलते हुए तेजी से आगे निकल जाती है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कथित तौर पर इस घटना में 50 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया जो पैसे से एक डॉक्टर है।

Latest stories