Home ख़ास खबरें क्रिसमस से पहले जर्मनी में हुआ बड़ा आतंकी हमला, Saudi Arabia, Elon...

क्रिसमस से पहले जर्मनी में हुआ बड़ा आतंकी हमला, Saudi Arabia, Elon Musk ने घटना पर दी प्रतिक्रिया; जानें पूरी डिटेल

German Christmas Market Attack: जर्मनी में आतंकी हमला होने के बाद एक सऊदी अरब, अमेरिका समेत कई देशों ने इसकी निंदा की है।

0
German Christmas Market Attack
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

German Christmas Market Attack: क्रिसमस के मौके पर जर्मनी में एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है। दरअसल German Christmas Market Attack में 2 व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग इस घटना में घायल हो गए है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय, एलोन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि यह घटना तब हुए जर्मनी के मैगडेबर्ग मार्केट में आगामी क्रिसमस के लिए भारी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार तेज रफ्तार से मार्केट में घुसती है और कई लोगों को कुचलते हुए आगे निकल जाती है, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं अब Elon Musk, अमेरिका, Saudi Arabia समेत कई देशों ने इस घटना की निंदा की है।

सऊदी अरब ने German Christmas Market Attack पर दी प्रतिक्रिया

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए लिखा कि “विदेश मंत्रालय ने जर्मनी के संघीय गणराज्य के मैगडेबर्ग शहर के एक बाजार में हुई घटना की सउदी अरब साम्राज्य द्वारा निंदा व्यक्त की, जिसमें एक कार भीड़ में घुस गई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई और घायल हो गए। किंगडम जर्मन लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है।

किंगडम अस्वीकृति हिंसा में अपनी स्थिति की पुष्टि करता है और पीड़ितों के परिवारों और जर्मनी के संघीय गणराज्य की सरकार और लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति और गंभीर संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है”।

German Christmas Market Attack पर Elon Musk ने किया ट्वीट

स्पेस एक्स के मालिक Elon Musk ने भी German Christmas Market Attack की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि

“यह तो पागलपन है। जिसने भी किसी हत्यारे के प्रत्यर्पण से इनकार किया वह कड़ी सजा का हकदार है”! बता दें कि इस घटना में लोगों लोग की मौत हो गई है (German Christmas Market Attack)।

अमेरिका ने हमले पर दी अपनी प्रतिक्रिया

अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता Matthew Miller ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“जर्मनी के मैगडेबर्ग में आज हुए हमले से हम भयभीत हैं। हम प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और अपने मित्र और सहयोगी जर्मनी के साथ खड़े हैं”।

German Christmas Market Attack का वीडियो हो रहा है वायरल

बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो को Franz Dummbrod नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार भीड़ को कुचलते हुए तेजी से आगे निकल जाती है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कथित तौर पर इस घटना में 50 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया जो पैसे से एक डॉक्टर है।

Exit mobile version