Thursday, December 19, 2024
HomeविदेशParis Olympics 2024 में टीम इंडिया को जा रहे हैं चीयर करने?...

Paris Olympics 2024 में टीम इंडिया को जा रहे हैं चीयर करने? बीयर स्पा का उठाएं मजा, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Date:

Related stories

Neeraj Chopra: Paris Olympic में गोल्ड मेडल से चूकने पर सामने आई CM Mann की प्रतिक्रिया, बोले- ‘भारतीय एथलेटिक्स…’

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 का खेल समापन की ओर अग्रसर है। इसी के साथ भारत के लिए ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी अब अधूरा ही नजर आ रहा है।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरूआत हो चुकी है। बीते दिन यानि 26 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। ध्वजवाहक के रूप में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज ए शरथ कमल के नेतृत्व में भारतीय दल ने एक यादगार प्रवेश किया। वहीं अगर आप भारतीय एथलीट को चीयर करने के लिए पेरिस जा रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल आप टीम का मनोबल बढ़ाने के साथ- साथ बीयर स्पा का लुत्फ उठा सकते है। यूरोप में इसका काफी ज्यादा चलन है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जानकारी।

क्या है बीयर स्पा?

बता दें कि इसका चलन विदेशों में काफी फैल हुआ है। खासकर यूरोप में, यहां के लोगों का मानना है कि बीयर से भरे ओक हॉट टब में स्नान करने से राहत मिलती है और त्वचा साफ रहती है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। व्युत्पन्न, यह स्पा उपचार माल्ट, हॉप्स और खनिज नमक के चिकित्सीय लाभों को शामिल करता है, जो शरीर और दिमाग दोनों को शांत करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक अनूठा वातावरण बनाता है।

बीयर बाथ की कब हुई थी शुरूआत

जानकारी के मुताबिक बीयर स्पा की परंपरा पूर्वी यूरोप में सदियों से चली आ रही है। इसका सबसे पुराना रिकॉर्ड 921 ईस्वी पूर्व का है। मालूम हो कि ड्यूक ऑफ बोहेमिया, जो अब चेक गणराज्य का हिस्सा है, ठंडे बियर स्नान का आनंद लेने के लिए जाना जाता था।

बीयर स्पा के फायदे

बीयर माल्ट, यीस्ट और हॉप्स से बनाई जाती है। इन सामग्रियों में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिज होते हैं जो त्वचा के लिए अच्छे होते हैं। बीयर का खमीर त्वचा को नमी और हाइड्रेट कर सकता है, जिससे त्वचा मुलायम महसूस होती है। हॉप्स में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा के लिए ढाल के रूप में काम कर सकते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं।

Latest stories