Home विदेश आंख मूंदकर इमोजी से रिप्लाई करना पड़ा भारी, 50 लाख का लगा...

आंख मूंदकर इमोजी से रिप्लाई करना पड़ा भारी, 50 लाख का लगा जुर्माना, जानें ठेंगा दिखाने पर क्या कहता है कानून?

0

Thumbs Up Emoji: मौजूदा समय में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोग अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाने के लिए अक्सर उसमें इमोजी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि, आंख मूंदकर इमोजी से रिप्लाई करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि शायद आप इमोजी का जो मतलब समझ रहे हैं वह मतलब ही ना हो। कनाडा से एक मामला सामने आया है जिसमें एक इमोजी की वजह से एक व्यक्ति 50 लाख का जुर्माना लगाया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल यह मामला कनाडा के सस्केचेवान का है। ऐसे में यहां पर 2021 मार्च में एक अनाज के खरीदार ने लोकल किसान कांट्रेक्टर की फसल खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन मैसेज के द्वारा भेजा था जिसमें नवंबर में फसल खरीदने का वादा किया गया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के रिप्लाई में क्रिस एक्टर में “थम्स अप” इमोजी से जवाब दिया लेकिन क्रिस एक्टर नवंबर में फसल की डिलीवरी नहीं कर पाया। साथ ही अब तक इस फसल की कीमत भी बढ़ चुकी थी। ऐसे में किसान का कहना है कि, उसने थम्सअप इमोजी का मतलब था कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है लेकिन उन्होंने उस कॉन्ट्रैक्ट को कंफर्म नहीं किया था।

यह भी पढ़ें : Manish Sisodia की जब्त संपत्ति पर बोले CM केजरीवाल, झूठ फैला रही BJP, एजेंसियां बना रहीं दबाव

50 लाख का ठोका जुर्माना

वहीं दूसरी ओर फसल के खरीदार ने कहा कि, किसान ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को थम्सअप इमो जी से कंफर्म कर दिया। ऐसे में यह मामला अदालत पहुंचा तो अदालत ने थम्सअप इमोजी को ऑफिशियल सिग्नेचर माना और किसान पर 61,442 डॉलर यानी करीब 50 लाख का जुर्माना ठोक डाला। ऐसे में आपको बता दें कि, एक स्टडी के अनुसार थम्सअप इमोजी को आमतौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इमोजी बताया गया है। इसी के साथ इसे अप्रूवल देने या फिर ओके लिखने की जगह पर यूज किया जाता है।

यह भी पढ़ें : मॉनसून में Hairfall की टेंशन को करें बाय-बाय, घर पर आसानी से बनाएं ये मेजिकल मास्क फिर कभी नहीं टूटेंगे बाल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version