Israel Attack: इजराइल और इस्लामिक समूह हमास इस समय एक युद्ध जैसे संघर्ष में उलझे हुए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हमास के लड़ाकों को इजराइल की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है। हमास के लड़ाकें इजराइल की सड़कों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा रहे हैं, जिससे लोगों को दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि, ये वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं, इसलिए DNP इंडिया इन वीडियो की वैधता की पुष्टि नहीं करता है।
हाल के वर्षों में अब तक का सबसे बड़ा हमला
बता दें कि गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र पर रॉकेट हमलों के बाद यह चिंताजनक स्थिति बनी है। हाल के वर्षों की तुलना में शनिवार को इसराइल पर हमास का हमला सबसे बड़ा था। हमास के बंदूकधारी अब सीमा पार कर इसराइल में घुस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से लेकर इजरायली सरकार इस बात की पुष्टि कर चुकी है।
‘डटकर मुकाबला करें सारे फिलिस्तीनी‘
हमास के उग्रवादी नेता मोहम्मद दीफ ने इस हमले को लेकर एक प्री-रिकॉर्डेड बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने सभी फिलिस्तीनियों से इजराइल का डटकर “मुकाबला” करने का आग्रह किया है। रिकॉर्डिंग में मोहम्मद दीफ कह रहे है, “हमने भगवान की मदद से इस सब को खत्म करने का फैसला किया है, ताकि दुश्मन समझ सके कि बिना परिणाम के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का दौर खत्म हो गया है। ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू हो गया है।”
सड़कों पर बरसाई जा रही अंधाधुंध गोलियां
बता दें कि हथियारबंद, वर्दीधारी लोगों को इजरायली सीमा पार करते हुए दिखाने वाले कई वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए हैं। हमास के लड़ाकों को मौज-मस्ती करते देखा जा सकता है। वीडियो में कई इजरायली सैनिकों के शवों को सड़कों पर घसीटते हुए भी देखा जा सकता है।
हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल
ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं, जिनमें डरे हुए इजरायली अपने घरों के अंदर दिख रहे हैं। जैसे ही वे सड़कों पर हथियारबंद हमास लड़ाकों को देखते हैं, वे दहशत में चिल्लाने लगते हैं। बंदूकधारी भी सड़कों पर घूम रहे हैं और जो भी दिख रहा है उसे गोली मार रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद मौजूदा हालात पर चिंता बढ़ गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।