Home विदेश क्या अभी भी जिंदा है Hassan Nasrallah? हिजबुल्लाह ने किया बड़ा खुलासा,...

क्या अभी भी जिंदा है Hassan Nasrallah? हिजबुल्लाह ने किया बड़ा खुलासा, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Hassan Nasrallah: इजरायल लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है, जिसके कारण लेबनान और उसकी राजधानी बेरूत को काफी नुकसान हुआ है।

0
Hassan Nasrallah
Hassan Nasrallah

Hassan Nasrallah: Israel लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है, जिसके कारण लेबनान और उसकी राजधानी Beirut को काफी नुकसान हुआ है। गौरतलब ही बीते दिन यानि 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के मुख्यालय पर इजरायल ने लगातार रॉकेट दागे, जिसके बाद कई इजरायली मीडिया ने दावा किया कि इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह हालांकि अभी तक इसे लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या Hassan Nasrallah अभी भी जिंदा है।

क्या अभी भी जिंदा है Hassan Nasrallah?

कई इजरायली मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Hezbollah Chief हसन नसरल्लाह इजरायली हवाई हमले में मारा गया है। हालांकि इसके कुछ समय बाद Hezbollah ने यह साफ कर दिया कि चीफ हसन Nasrallah पूरी तरह से सुरक्षित है और इस हमले से बच निकलने में कामयाब रहा है। हालांकि अब खबर यह सामने आ रही है कि इजराल द्वारा आज किए गए हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ की बेटी के मारे जाने की खबर है। हालांकि इसे लेकर भी अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कौन है Hassan Nasrallah?

Hassan Nasrallah का जन्म 31 अगस्त, 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में हुआ था। फरवरी 1992 से नसरल्लाह हिजबुल्लाह के महासचिव हैं। 64 वर्षीय नसरल्लाह ने अब्बास अल-मुसावी का स्थान लिया है। मुसावी को इजरायल ने मार दिया था। नसरल्लाह (Nasrallah) को काफी प्रतिभाशाली सार्वजनिक वक्ता भी कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक पिछले दो दशको में Hassan Nasrallah ने ज्यादातर भाषणों को रिकॉर्ड किया और गुप्त स्थान से प्रसारित किया।

इजारयल का ताबड़तोड़ हमला जारी

बताते चले कि Israel लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है। हाल ही के दिनों में इजरायल ने हमला काफी तेज कर दिया है। मालूम हो कि भारत ने लेबनान में रह रहे सभी भारतीयों को तुरंत वापन आने का निर्देश दिया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी की गई है। आज भी इजरायल ने लेबनान के कई जगहों पर हवाई हमले किए जिसमे कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है।

Exit mobile version