Hezbollah Pager Explosions: पश्चिमी एशिया में भूमध्य सागर के पूर्वी तट पर स्थित लेबनान बीते दिन जबरदस्त धमाकों से दहल उठा। दरअसल लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में बीते दिन की दोपहर हिजबुल्लाह पर कुसल षड़यंत्र के तहत हमला हुआ और उनके पेजर ब्लास्ट कर गए। इस विस्फोट में मारे जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है और मृतकों की संख्या दहाई का आंकड़ा पार कर 12 पर पहुंच गई है।
हिजबुल्लाह पर हुए पेजर अटैक के बाद लेबनान (Lebanon) के पड़ोस में स्थित इजरायल देश (Israel) का नाम तेजी से उछला है। ऐसे में आइए हम आपको इस पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं। (Hezbollah Pager Explosions)
पेजर अटैक के बाद उछला Israel का नाम
लेबनान में हिजबुल्लाह पर हुए पेजर अटैक के बाद इजरायल (Israel) का नाम तेजी से सुर्खियों में छाया है। लेबनान की राजनीतिक और अर्द्धसैनिक संगठन हिजबुल्लाह की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर इस हमले के पीछे इजरायल की भूमिका होने का दावा किया गया है। ऐसे में हिजबुल्लाह की ओर से की गई आधिकारिक पुष्टि के बाद पेजर अटैक के पीछे इजरायल की भूमिका होने को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
हजारों की संख्या में घायल हुए लोग
लेबनान में हुए पेजर अटैक की चपेट में हजारों की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। हिजबुल्लाह की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबित पेजर अटैक में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 पर पहुंच गई हैं तो वहीं 3000 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी होकर घायल हुए हैं।
क्या है पेजर?
पेजर एक इलेक्ट्रिक दूरसंचार उपकरण हैं जिसका इस्तेमाल संदेश को भेजने और रिसीव करने के लिए किया जाता है। इसमें वन-वे और टू-वे प्रकार के पेजर होते हैं और लोग अपनी-अपनी आवश्कता के अनुसार इसका इस्तेमाल करते हैं। हिजबुल्लाह के लड़ाके भी संदेश भेजने और रिसीव करने के लिए पेजर का इस्तेमाल करते थे और इसी का फायदा उठाकर पेजर को ट्रैक व हैकर विस्फोट का प्लान किया गया।