Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की शरीफ सरकार के रवैये की वजह से विदेशों में पाकिस्तान हंसी का पात्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ देशद्रोह का आरोप और एफआईआर कराकर विदेशों में पाकिस्तान की छवि धूमिल हुई है।
पीएमएल पार्टी पर जमकर बरसे इमरान खान
पाकिस्तान की पीएमएल पार्टी पर कड़ा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ताधारी खतरनाक गुंडों को इस बात का एहसास नहीं है कि वे अपशब्दों का इस्तेमाल करके अपने देश की छवि को खराब कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत आकर South Korea के मंत्री ने हिंदी में दिया अपना परिचय, कहा- ‘नमस्ते इंडिया, मेरा नाम पार्क जिन है…’
इमरान खान ने ट्वीट कर कहा
इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि डर्टी हैरी और साइकोपैथ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके, एक पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ एफआईआर और देशद्रोह के आरोप लगाकर पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले ये नहीं समझ रहे हैं कि वे एक तरीके सा पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं।
The dangerous ruling buffoons don't realise the damage they are doing to Pak's image abroad by sham FIRs & absurd sedition charges against a former PM for using terms "Dirty Harry" & "psycopath"! They are making a mockery of Pakistan.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April 7, 2023
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किया गया खारिज
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान यही पर नहीं रूके। उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मान रही है। उन्होंने कहा कि इससे निवेशकों के बीच गलत संदेश जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव में देरी से पाकिस्तान में आने वाले निवेश को एक बड़ा झटका लग सकता है। इमरान खान ने कहा कि जब सरकार खुद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मान रही तो उन्हें क्या भरोसा हो सकता है।
टाले गए चुनाव
सनद रहे कि पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में प्रांतीय इलेक्शन होने हैं। ये चुनाव 30 अप्रैल से 15 मई 2023 को होने थे, मगर पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सुरक्षा कारणों और संसाधनों की कमी की वजह से फिलहाल इन चुनावों को स्थगित कर दिया है। इमरान खान की पार्टी इसका कड़ा विरोध कर रही है।
इसे भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: BJP टिकट बंटवारे पर नहीं हो सका फैसला, संसदीय बोर्ड की बैठक आज