Monday, December 23, 2024
HomeViral खबरImran Khan: बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट पहुंचे इमरान खान तो बीजेपी ने...

Imran Khan: बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट पहुंचे इमरान खान तो बीजेपी ने ली चुटकी, कहा- ‘हम भी उसी दिन आजाद हुए थे’

Date:

Related stories

Imran Khan: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान पिछले काफी समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां रोजमर्रा के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं। अर्थव्यवस्था की सेहत सुधरने की बजाय बिगड़ती जा रही है। वर्तमान समय में महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महंगाई का ये हाल है कि रमजान के पवित्र महीने में वहां की जनता फल और आटा तक नहीं खरीद पा रही है। साथ ही पड़ोसी मुल्क के राजनीतिक हालात का भी यही हाल है। यहां के राजनीतिक हालात भी ठीक नहीं हैं।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीटीआई प्रमुख बुलेटप्रुफ हेलमेट पहनकर अदालत पहुंचते दिख रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी नेत्री खुशबू सुंदर ने ट्वीट किया है। साथ ही खुशबू ने पाकिस्तान पर तंज भी कसा है और लिखा है- ‘हम भी उसी दिन आजाद हुए थे।’

ये भी पढ़ें: India-Pakistan: पाकिस्तान में एक और हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

भाजपा नेत्री ने किया ट्वीट

भाजपा नेत्री खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘पड़ोसियों के घर में खलबली मची हुई है। संभावित हेड शॉट्स से बचाने के लिए पूर्व पीएम के सिर पर एक बाल्टी है। उन्होंने आगे लिखा कि याद दिलाना चाहती हूं दोनों देश एक ही समय में आजाद हुए थे। मूलभूत सिद्धांत मायने रखता है जिससे राष्ट्र का निर्माण होता है। प्यार और नफरत से नहीं।’

मेरी जान को खतरा- Imran Khan

गौर हो कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ इमरान खान ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि उनकी जान को खतरा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनके ऊपर नवंबर महीने में हुए हमले के प्रभाव से वे अबतक बाहर नहीं निकल पाए हैं। इसी बीच इमरान खान का यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर चुटकी ले रहे हैं।

Latest stories