Sunday, November 3, 2024
Homeविदेशरूस से जंग के बीच यूक्रेन ने लगाई भारत से आस, राष्ट्रपति...

रूस से जंग के बीच यूक्रेन ने लगाई भारत से आस, राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky ने PM Modi को चिट्ठी लिखकर मांगी मदद

Date:

Related stories

PM Modi ने Congress के वादों की झड़ी पर उठाए सवाल! Mallikarjun Kharge, DK Shivakumar ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब

Mallikarjun Kharge: भारत की सियासत में आज वादों की झड़ी पर चर्चा हो रही है। देश की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां (BJP और Congress) इस विषय को लेकर गंभीरता से एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं।

Bibek Debroy: PM Modi की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय का निधन, नए संविधान की मांग कर बटोरीं थी सुर्खियां

Bibek Debroy: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है।

National Unity Day पर केवड़िया में गरजे PM Modi, Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कही कई खास बात

Sardar Vallabhbhai Patel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर उन्हें केवड़िया से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

Volodymyr Zelensky: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते साल 2022 के फरवरी महीने से दुनिया में ये बड़ा युद्ध जारी है। ऐसे में जंग को एक साल से अधिक का समय हो चुका है, मगर अभी तक जंग का अंजाम क्या होगा, इसका कुछ भी पता नहीं है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने भारत से मदद की गुहार लगाई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इंसानियत के नाते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है।

भारत दौरे पर यूक्रेन की उपविदेश मंत्री

आपको बता दें कि इन दिनों यूक्रेन की उपविदेश मंत्री एमिन झापरोवा भारत दौरे पर आई हुई हैं। ऐसे में बीते मंगलवार को यूक्रेन की उपविदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को ये चिट्ठी दी।

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine war: युद्ध के दौरान अपनी पत्नियों से इस तरह की बात करते हैं रूसी सैनिक, Emine Dzhaparova ने बताया

भारतीय छात्रों के लिए बड़ी राहत

बताया जा रहा है कि पत्र में यूक्रेन की ओर से अतिरिक्त दवाओं का और मेडिकल उपकरणों को भेजने की अपील की है। वहीं, यूक्रेन की उपविदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन युद्द के समय उनके देश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को उनके पात्रता के लिए परीक्षा ­देने की मंजूरी देगा। यूक्रेन की उपविदेश मंत्री का ये बयान हजारों भारतीय छात्रों के लिए राहतभरा हो सकता है, क्योंकि युद्द के बाद वह अपनी पढ़ाई छोड़कर वापिस भारत आ गए थे।

भारत निभा सकता है अहम भूमिका- यूक्रेन उपविदेश मंत्री

उपविदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में बुनियादी ढ़ांचे का एक बार फिर से निर्माण भारतीय कंपनियों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। एमिन झापरोवा ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में भारत एक अहम भूमिका निभा सकता है। झापरोवा ने कहा कि यूक्रेन भारत के साथ अहम सैन्य तकनीक और विशेषज्ञता को साझ करने के लिए तैयार है।

भारत के अधिकारी करें यूक्रेन का दौरा

उन्होंने कहा कि भारत एक ग्लोबल लीडर और G20 के मौजूदा प्रमुख के तौर पर शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकता है। भारत के अधिकारियों को यूक्रेन का दौरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भारत का यूक्रेन को लेकर नजरिया बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories